Explore

Search

January 8, 2025 12:22 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

विराट कोहली के नाम अनोखा रिकॉर्ड दर्ज

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

स्पोर्ट्स डेस्क. विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट जगत का ऐसा नाम जो लोकप्रियता के मामले में क्रिस्टियानों रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) तक को टक्कर देता है. कोहली एक ऐसा नाम है जो न सिर्फ क्रिकेट मैदान पर बल्कि इसके बाहर सोशल मीडिया पर भी रोजाना कई रिकॉर्ड बनाते रहते हैं. 35 वर्षीय इस खिलाड़ी के बारे में कहा जाता है कि अगर उनका कोई रिकॉर्ड तोड़ सकता है तो वह खुद कोहली ही हैं. आप सोच रहे होंगे कि, हम यहां कोहली का गुनगान क्यों कर रहे हैं तो चलिए बताते हैं कि क्रिकेट के किंग ने अब कौन-सा रिकॉर्ड अपने नाम किया है.बता दें कि, कोहली पिछले 25 वर्षों में गूगल (Google) पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं. सर्च इंजन कंपनी गूगल ने अपने वार्षिक राउंड-अप के एक भाग के रूप में अब तक के सबसे अधिक सर्च किए गए क्षणों का एक वीडियो साझा किया. इस वीडियो में भारत के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज कोहली को सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), ब्रायन लारा (Brian Lara) और अन्य दिग्गजों को पछाड़ते हुए अब तक के सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले क्रिकेटर के रूप में दिखाया गया है. लेकिन, 2023 में भारतीय क्रिकेट के प्रिंस शुभमन गिल (Shubman Gill) और न्यूजीलैंड के युवा ऑलराउंडर रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) स्थानीय व वैश्विक स्तर पर शीर्ष ट्रेंडिंग क्रिकेटरों के रूप में उभरे हैं.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment