मोबाइल एप्लीकेशन में पटवारियों द्वारा किए गए कार्यों सहित ग्रामों में होने वाले कार्य तथा अन्य आवश्यक जानकारी कर सकेंगे दर्ज
जशपुरनगर 12 सितम्बर 2024/कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के निर्देशानुसार जिले के पटवारियों हेतु “पटवारी ऑनलाइन‘‘ एप्प ज़िला स्तर पर तैयार किया गया है। जिसमें पटवारी प्रतिदिन अपने निर्धारित ग्राम में उपस्थिति दर्ज कर सकेंगे एवं इसके साथ उनके द्वारा किए गये कार्यों की जानकारी भी प्रविष्टि कर सकेंगे। साथ ही राजस्व संबंधित समस्या के बारे में तहसील स्तर एवं ज़िले स्तर पर जानकारी प्राप्त करने में होगी आसानी होगी। मोबाइल एप्लीकेशन में पटवारी प्रत्येक ग्राम में होने वाले कार्यों तथा अन्य आवश्यक जानकारी भी दर्ज कर सकेंगे। जिसकी तहसील एवं ज़िला स्तर पर मॉनिटरिंग किया जाएगा।
इस संबंध में आज कलेक्टोरेट सभा कक्ष में पायलट प्रोजेक्ट के तहत प्रत्येक तहसील से पाँच-पाँच पटवारियों का सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के जिला प्रबंधक श्री नीलांकार बासु के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि मोबाइल एप्लीकेशन में ज़िले के सभी ग्रामों की सूची एवं लोकेशन पूर्व में ही उपलब्ध होगी। जिसका पटवारियों के द्वारा उनका प्रारंभिक तौर पर सत्यापन किया जाना होगा। इसके पश्चात पटवारी अपने निर्धारित दौरे की तिथि में अपने ग्राम में उपस्थित होकर ऑनलाइन माध्यम से अपनी उपस्थिति एप्लीकेशन में दर्ज कर सकेंगे। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख श्री ऋतुराज सिंह बिसेन, भू-अभिलेख अधीक्षक श्री राधेश्याम तिर्की, सहायक अधीक्षक श्री विष्णु गुप्ता एवं पटवारीगण उपस्थित थे। प्रशिक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री बिसेन ने पटवारियों को अपने भू-अभिलेख एवं राजस्व दस्तावेज़ो को अद्यतन रखने हेतु निर्देशित किया।