Explore

Search

January 21, 2025 7:25 am

LATEST NEWS
News Website Development Company in India!
Lifestyle

सशक्त जशपुर के तहत जिले के विकासखंडों में दिव्यांगजनों का किया गया स्वास्थ्य परिक्षण

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

200 यूडीआईडी प्रमाण पत्र एवं 104 दिव्यांगों का सहायक उपकरण किया गया वितरित

जशपुरनगर 20 अगस्त 2024/ सशक्त जशपुर के तहत मेडीकल बोर्ड की टीम के द्वारा जिले के विकासखंड स्तर में शिविर आयोजित कर दिव्यांगजनों के स्वास्थ्य जांच कर सहायक उपकरण और दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यूडीआईडी) का वितरण किया गया। आयोजित शिविर में कुल 660 दिव्यांगों का स्वास्थ्य परिक्षण कर पात्रता अनुसार 200 दिव्यांगों को यूडीआईडी प्रमाण पत्र और 104 दिव्यांगों को सहायक उपकरण प्रदान किए गए।
मिली जानकारी के अनुसार मेडीकल बोर्ड द्वारा विकासखंड स्तर में अलग-अलग तिथियों में शिविर आयोजित किया गया। विकासखंड जशपुर में आयोजित शिविर में दिव्यांगजनों को 24 यूडीआईडी एवं 8 सहायक उपकरण प्रदान किए गए। इसी तरह मनोरा विकासखंड में 40 यूडीआईडी एवं 5 सहायक उपकरण प्रदान किए गए। दुलदुला विकासखंड में 28 यूडीआईडी एवं 4 सहायक उपकरण प्रदान किए गए। कुनकुरी विकासखंड में 3 यूडीआईडी एवं 10 सहायक उपकरण प्रदान किए गए। कांसाबेल विकासखंड में 36 यूडीआईडी एवं 25 सहायक उपकरण प्रदान किए गए। बगीचा विकासखंड में 23 यूडीआईडी एवं 41 सहायक उपकरण प्रदान किए गए। फरसाबहार विकासखंड में 10 सहायक उपकरण प्रदान किया गया और पत्थलगांव विकासखंड में 46 यूडीआईडी एवं 1 सहायक उपकरण वितरित किए गए।

Amit Soni
Author: Amit Soni

Leave a Comment

01:55