Explore

Search

January 13, 2025 6:10 am

LATEST NEWS
Lifestyle

हमारा शौचालय-हमारा सम्मान के तहत जिला स्तर पर नामांकित 5 हितग्राहियों और 3 पंचायतों को किया गया सम्मानित

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

गौरेला पेंड्रा मरवाही, विश्व शौचलय दिवस के अवसर पर विगत 19 नवम्बर से 10 दिसम्बर मानव अधिकार दिवस तक चलाए गए ‘‘हमारा शौचालय-हमारा सम्मान’’ अभियान के समापन अवसर पर आज कलेक्ट्रेट में जिला स्तर पर नामांकित 5 हितग्राहियों और 3 ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया गया। कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने व्यक्तिगत शौचालय के लिए मरवाही जनपद के ग्राम पंचायत लटकोनी खुर्द (कोदवाही) की हितग्राही रामकुमारी, मगुरदा के पद्मावती, नगवाही के रायसिंह और पेण्ड्रा जनपद के ग्राम पंचायत सोन बचरवार की हितग्राही निराशा बाई एवं गौरेला जनपद के ग्राम पंचायत नेवसा की हितग्राही शीला राठौर को मैडल पहनाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसी तरह सामुदायिक शौचालय के लिए गौरेला जनपद के ग्राम पंचायत सेमरा और मरवाही जनपद के ग्राम पंचायत गुदुमदेवरी एवं ग्राम पंचायत धरहर के सरपंचों को मैडल पहनाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए दिलेराम डाहिरे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment