धान खरीदी में अनियमितता: 40 लाख का धान गायब, प्रबंधक के खिलाफ FIR दर्ज
पिंडवाड़ा रोड पर मालवा का चोरा गांव के पास सोमवार दोपहर एक बेकाबू डंपर ने सड़क के बीच डिवाइडर पर चल रहे छह लोगों को रौंद डाला। पांच लोगों की दुर्घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक युवक को उदयपुर के महाराणा भूपाल अस्पताल इलाज के लिए लाया गया।
राशन दुकान की ग्रिल तोड़कर हाथी खा गए 10 बोरी सरकारी चावल
संबंधित बेकरिया थाना पुलिस के अनुसार दोपहर सवा 11 बजे तेज रफ्तार से चल रहा एक डंपर बेकाबू होकर रोड डिवाइडर पर चढ़ गया, जिस पर छह ग्रामीण पैदल चल रहे थे। समाचार जारी करने तक मृतकों और घायल के नाम, पते ज्ञात नहीं हो सके।
उदयपुर के एसपी योगेश गोयल हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पहुंचे। इसी मार्ग पर रविवार को भी एक हादसा हुआ था। एक कार पलटी खा जाने से उसमें सवार गुजरात निवासी पांच महिलाएं घायल हुई थीं।