Aadhaar Card Update: मौजूदा वक्त में आधार कार्ड पहचान और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिएअहम दस्तावेज बन चुका है। बैंक से लेकर गैस सिलेंडर लेने तक के लिए आधार नंबर देना पड़ता है। अगर आपका आधार 10 साल पहले बना है और इसमें किसी प्रकार के अपडेशन की आवश्यकता है तो यह काम बिल्कुल मुफ्त हो जाएगा। इसकी समय सीमा 14 मार्च को खत्म हो रही थी, लेकिन भारतीय विशिष्ठ पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने इसे तीन महीने के लिए आगे बढ़ा दिया है। अब देश के करोड़ों आधार कार्ड (Aadhaar Card) होल्डर 14 जून 2024 तक फ्री में आधार डिटेल अपडेट करा सकते हैं।
UIDAI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पोस्ट में लिखा- यूआईडीएआई ने फ्री ऑनलाइन डॉक्यूमेंट अपलोड सर्विस को 14 जून 2024 तक बढ़ाया है। इससे लाखों आधार धारकों को राहत मिलेगी। यह फ्री सेवा केवल myAadhaar पोर्टल पर उपलब्ध है। UIDAI देशवासियों को अपने आधार में डॉक्यूमेंट्स अपडेट रखने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।
क्यों जरूरी है आधार कार्ड अपडेट?
UIDAI ने घर बैठे नि: शुल्क आधार कार्ड की जानकारियों में संशोधन की समय सीमा पहले 14 दिसंबर 2023 तय की थी, जिसे बाद में 3 माह के लिए 14 मार्च 2023 तक बढ़ाया गया था। अब तीसरी बार मुफ्त आधार अपडेशन की समय सीमा बढ़ी है। आधार में एड्रेस अपडेट रखना बेहद जरूरी है क्योंकि यह आपका अहम पहचान पत्र है। इसका इस्तेमाल कई सरकारी और गैर-सरकारी कामकाज में होता है। अगर आधार में पता गलत है तो आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं, घर बैठे कैसे मुफ्त आधार अपडेट कराएं…
ऑनलाइन पोर्टल से अपडेशन फ्री
आपको बताते चलें कि आधार कार्ड में अपडेशन के लिए आपके पास दो विकल्प हैं। पहला- My Aadhaar Portal और दूसरा- अथॉराइज्ड फिजिकल आधार सेंटर। यहां जाकर कोई भी आधार कार्ड धारक अपनी डिटेल जैसे- नाम, फोटो, मोबाइल, पता अपडेट करा सकता है। लेकिन अगर आप फिजिकल सेंटर पर जाएंगे तो यहां पर अपडेशन के लिए 50 रुपए फीस चुकानी होगी। पोर्टल पर जाकर खुद अपडेशन करेंगे तो कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा।
कैसे घर बैठे करें आधार अपडेट?
Step 1: सबसे पहले https://myaadhaar.uidai.gov.in/portal पर आधार ओटीपी वेरिफाई कर लॉगिन करें।
Step 2: अपडेट डेमोग्राफिक डाटा और चेक स्टेटस ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3: अपना आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड एंटर करें।
Step 4: अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया ओटीपी डालें।
Step 5: अब अपडेट डेमोग्राफिक डाटा ऑप्शन सिलेक्ट करें।
Step 6: अगले पेज पर संबंधित जानकारी अपडेशन कर प्रोसीड पर क्लिक करें।
Step 7: इसके बाद अपडेशन से जुड़े डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
Step 8: डिटेल का रिव्यू करने के बाद सबमिट करेंगे तो आपको एक अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) प्राप्त होगा।
Step 9: यूजर इस यूआरएन की मदद के अपडेशन का स्टेटस चेक कराएंगे।