Explore

Search

January 8, 2025 2:16 am

LATEST NEWS
Lifestyle

दो ट्रकों में आमने-सामने टक्कर, एक की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

अंबिकापुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में बतौली और लुंड्रा थाना क्षेत्र में बेलकोटा पुलिया में तीव्र गति के चक्कर में दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमे से एक ट्रक ड्राइवर की जिला अस्पताल अम्बिकापुर ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गई।

जिस ड्राइवर की मौत हुई वह सीतापुर से नीलगिरी का लकड़ी लोड किया था,उसी ट्रक ड्राइवर की मौत होना बताया जा रहा है। तीन लोग गंभीर अवस्था में हैं जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथपुर और जिला अस्पताल अंबिकापुर ले जाया गया है। बाद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथ पुर से जिला अस्पताल अम्बिकापुर रेफर कर दिया गया है जहाँ उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

बुधवार रात 10 बजे हुए इस भीषण हादसे में राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में जाम लग गया। सिलसिला पुलिया में दुर्घटना के बाद दोनों ट्रकों ने पुलिया के ऊपर जाम की स्थिति बन गई।नीलगिरी के लट्ठों से लोड ट्रक से लट्ठे पुल पर गिर गए जिससे आवागमन अवरुद्ध होगया।दुर्घटना के बाद पुलिया के दोनों ओर ट्रकों और बड़ी गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई।बसें और छोटी चारपहिया वाहन रघुनाथपुर से डायवर्ट होकर बतौली आ रहे थे।

लम्बा जाम,13 घंटे बाद खुला एनएच

बुधवार रात 10 बजे हुई दुर्घटना से पुलिया के दोनों ओर सैकड़ों बड़ी वाहनो का जाम लग गया।छोटी चारपहिया और यात्री बसें 15 किलोमीटर अधिक चलकर बतौली पंहुच रही थी।सुबह 11 बजे सड़क पर आवागमन चालू हो सका।बतौली और रघुनाथ पुर पुलिस रात से ही सड़क खाली कराने के लिए मशक्कत कर रही थी।नीलगिरि के लट्ठों को हटाने के लिए हाइड्रा लेकर आया गया था।

बुधवार की रात 10 बजे बतौली और लुंड्रा पुलिस के सीमा पर सिलसिला पुलिया में अम्बिकापुर की ओर से आ रही कोयला लोड ट्रक क्रमांक राजस्थान 02 जी बी 7167 रायगढ़ की ओर जा रही थी। सीतापुर तरफ से आ रही नीलगिरी लट्ठों से लोड कर अंबिकापुर की ओर जा रही ट्रक क्रमांक सीजी 15 ए सी 5403 से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिससे नीलगिरी लोड ट्रक ड्राइवर दोनों वाहनों के बीच में फंस गया।

सामने से ट्रक से टक्कर और नीलगिरी के लट्ठों से केबिन पिचक गई और केबिन के परखच्चे उड़ गए।बुरी तरह से फंसे ट्रक ड्राइवर को कटर से काटकर केबिन से अलग किया गया और जिला अस्पताल अम्बिकापुर भेज गया जहां रास्ते मे उसकी मौत हो गई। जबकि कोयला लोड ड्राइवर ,खलासी और नीलगिरी लोड ट्रक के खलासी अस्पताल में भर्ती हैं। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए रात्रि से ही बतौली और रघुनाथ पुर की पुलिस की पूरी टीम मौजूद थी।एम्बुलेंस को भी अलर्ट पर रखा गया था।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment