Explore

Search

January 6, 2025 3:23 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

शादी समारोह में घुसा ट्रक, छह लोगों की मौत, 10 घायल

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

नवा रायपुर में IT हब की शुरुआत, 2200 युवाओं को मिलेगा रोजगार

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में सोमवार की रात एक तेज रफ्तार ट्रक कथित रूप से गलत साइड से ओवरटेक करते हुए एक शादी समारोह में घुस गया। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि हादसा सुल्तानपुर इलाके में हुआ। सुल्तानपुर थाने के प्रभारी रजत सराठे ने कहा कि पीड़ितों में शादी समारोह में रोशनी ले जा रहे मजदूर भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

घटना के बाद रायसेन के कलेक्टर अरविंद दुबे ने बताया था कि दुर्घटना सोमवार रात 10 बजे खमरिया गांव के पास हुई। बरात होशंगाबाद जिले के आंचलखेड़ा से आई थी। कलेक्टर ने कहा, पांच लोगों की मौत हो गई और 11 घायल हुए हैं। घायलों में से पांच की हालत गंभीर है। उन्हें भोपाल शिफ्ट कर दिया गया है। बाद में इलाज के दौरान एक और व्यक्ति की मौत हो गई।

मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपये मुआवजे की घोषणा
कलेक्टर अरविंद दुबे ने कहा, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुर्घटना पर दुख प्रकट किया है और मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment