Explore

Search
Close this search box.

Search

October 30, 2024 8:59 am

LATEST NEWS
Lifestyle

सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदता हुआ पेड़ से टकराया ट्रक, दुकानदार व ग्रामीण की मौत; 3 लोग घायल

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

बरात जा रही कार का टायर फटा, दूल्हे के भाई सहित पांच की मौत; तीन की हालत नाजुक

पहासू थाना क्षेत्र के दीघी गांव में रविवार दोपहर एक बजे एक अनियंत्रित ट्रक अपने विपरीत दिशा में यात्री शेड के पास लगी दुकानों पर चढ़ता चला गया। दुकानदार व ग्राहकों को रौंदता हुआ ट्रक यूकेलिप्टस पेड़ से टकरा गया। इसमें एक वृद्ध दुकानदार व ग्रामीण की मौत हो गई। 12 वर्षीय बच्ची समेत तीन लोग घायल हैं।

दीघी गांव निवासी शिवकुमार ने बताया कि उनके गांव के बाहर यात्री शेड बना हुआ है। उनके भाई ऋषि कुमार उर्फ रिंकू गुप्ता (46) यात्री शेड के बराबर में सब्जी की दुकान पर गए हुए थे। तभी खुर्जा की ओर से एक तेज रफ्तार ट्रक आ रहा था, जो गांव के बाहर आकर अनियंत्रित हो गया। ट्रक अपनी विपरीत दिशा की ओर सड़क किनारे स्थित साइकिल की दुकान, पॉलीथिन की दुकान, यात्री शेड और सब्जी की दुकान (क्रम से) को रौंदता हुआ करीब 50 मीटर दूर लगे यूकेलिप्टस पेड़ से टकरा गया। 

इसमें साइकिल मिस्त्री आसिफ पुत्र शराफत निवासी पहासू कस्बा, आसिफ की भतीजी सना निवासी पहासू, पॉलीथिन वाला दुकानदार बाबू खां (70) निवासी दीघी गांव और सब्जी खरीदने आए ऋषि कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, ट्रक चालक प्रमोद निवासी बसुबानपुर गांव, थाना मुजारिया, जनपद बदायूं भी घायल हो गया। तभी ग्रामीण और राहगीर घायलों के बचाव में जुट गए। हादसे की सूचना पर पुलिस टीम भी पहुंच गई। 

ग्रामीण व पुलिस ने घायलों को पहासू सीएचसी पहुंचाया। जहां पर ऋषि कुमार का मृत घोषित कर दिया गया। बाबू खां, सना और आसिफ को खुर्जा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया। प्रमोद को अलीगढ़ मेडिकल के लिए रेफर किया गया। कैलाश अस्पताल में उपचार के दौरान दौरान बाबू खां ने भी दम तोड़ दिया। बाबू खां और ऋषि कुमार की मौत के बाद दीघी गांव में मातम पसर गया है।

सीओ शिकारपुर शोभित कुमार ने बताया कि हादसे की जानकारी मिली है। पुलिस टीम मौके पर गई और समय से घायलों को अस्पताल पहुंचाने का कार्य किया गया। इसमें एक की मौत पहले ही हो गई थी। ट्रक चालक भी घायल है। मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। 

पेड़ ने बचाई कई लोगों की जान
यूकेलिप्टस पेड़ से आगे छोटी-छोटी और पांच दुकान थीं, जहां पर हादसे के दौरान 7-8 लोग मौजूद थे। ग्रामीणों का कहना है कि यदि पेड़ नहीं होता तो कई और लोगों की जान जा सकती थी। इसके अलावा रविवार दोपहर के वक्त यात्री शेड भी खाली था। सुबह व शाम को वहां पर लोग बैठे रहते हैं।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment