भागलपुर में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जामकर जमकर हंगामा मचा रहे हैं। घटना सबौर थाना क्षेत्र अंर्तगत इंग्लिश फरक्का स्थित एनएच 80 की है। स्थानीय लोगों ने घटनास्थल के पास से गुजरने पर तोड़-फोड़ कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अनियंत्रित ट्रक ने दो बाइक सवारी युवक को कुचल दिया, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान घोसपुर फरक्का निवासी कालीचरण तांती के पुत्र गौतम तांती (24) और चुन्नीलाल तांती के पुत्र सोनू (27) के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय थाना की पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और वहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गये।
भड़के लोगों ने जमकर किया हंगामा
घटना के संबंध में मृतक के परिजनों का कहना है कि दोनों युवक बाइक से लैलक ममलखा की तरफ से आ रहे थे। तभी ओवरटेक करने के दौरान ट्रक ने बाइक सवार युवकों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए और शव सड़क पर छोड़कर न 80 मुख्य सड़क मार्ग जाम कर दिया, जिस कारण यातायात घंटों तक बाधित रही। गांव के कुछ युवकों ने जमकर हंगामा किया। आक्रोशित लोगों ने उधर से गुजरने वाले लोगों और वाहनों पर लाठी डंडे भी चलाये। कुछ गाड़ियों के शीशे भी तोड़ दिए।
पुलिस ने मामला शांत कराया
घटना की जानकारी मिलने पर सबौर थाना प्रभारी विवेक जायसवाल सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे और लोगों को समझने का प्रयास करने लगे। लेकिन आक्रोशित ग्रामीण पुलिस की एक भी सुनने को तैयार नहीं थे। घटना से आक्रोशित लोग सड़क जामकर आरोपी चालक को बुलाने की मांग करने लगे। पुलिस ने बड़ी मशक्कत से ग्रामीणों को समझा बूझकर मामला शांत कराया और आवागमन फिर से शुरू कराया। फिलहाल स्थिति सामान्य है।