रायपुर। आज चैत्र नवरात्रि का पहला दिन है। देवी मंदिरों में मातारानी का विशेष श्रृंगार किया गया। आज मंदिरों में शुभ मुहूर्त में ज्योतिकलश प्रज्जवलित होगी। सुबह से ही माता के दर्शन के लिए श्रद्धालु मंदिर पहुंचे हुए हैं।
देवी मंदिर में लगा भक्तों का तांता: चैत्र नवरात्रि की आज से शुरूआत होगी। नौ दिनों तक माता अपने नौ रूपों में भक्तों को दर्शन देंगी। आज माता शैलपुत्री के रूप में भक्तों को दर्शन देंगी। सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है। बस्तर की आदि शक्ति मां दंतेश्वरी के मंदिर में भी भक्तों का तांता लगा हुआ है।
ज्योति कलश की स्थापना कर उपवास रखेंगे कैदी: नवरात्रि पर्व के अवसर पर प्रदेश के जेलों में बंद बंदी भी उपवास रखकर ज्योति कलश की स्थापना करेंगे। रायपुर केंद्रीय जेल में 653 पुरुष और महिला बंदी नवरात्रि पर नौ दिन उपवास रहेंगे। गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि, उपवास रखने वाले बंदियों को आहार में दूध, केला, गुड़ और फल्लीदाना दिया जाएगा। उनका कहना है कि, सभी बंदी धर्म की ओर प्रेरित हो रहे हैं तो उनका मन शुद्ध होगा। शासन उनके साथ है।