Explore

Search
Close this search box.

Search

October 30, 2024 11:00 am

LATEST NEWS
Lifestyle

महतारी वंदन योजना के आवेदन करने के लिए आज अंतिम तारीख

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

महतारी वंदन योजना के आवेदन करने के लिए आज अंतिम तारीख है. आज शाम 6 बजे तक आवेदन जमा किए जा सकेंगे. उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने स्पष्ट कर दिया है कि आवेदन की अंतिम तिथि में बढ़ोत्तरी नहीं होगी. कल तक 70 लाख से ज़्यादा आवेदन जमा हो चुके थे.

विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने सरकार आने पर महतारी वंदन योजना का लाभ देने की बात कही थी. प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के पीछे योजना की अहम भूमिका मानी गई थी. योजना के तहत आयकर की सीमा में नहीं आने वाली प्रत्येक विवाहित महिला को प्रति माह हजार रुपए देने का प्रावधान है.

भाजपा के सरकार आने के बाद मुख्यमंत्री साय ने इस योजना को सरकार की प्राथमिकता में रखते हुए बजट में खास प्रावधान किया गया है. महतारी वंदन योजना के तहत 18 फरवरी तक 69 लाख 39 हजार 125 आवेदन प्राप्त हुए हैं. प्रदेश में महिलाओं ने 18 फरवरी को एक दिन में ही 01 लाख 10 हजार से अधिक आवेदन किया है.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment