मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ के हमले से चरवाहा की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पार्क प्रबंधन की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। इस घटना की बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
घटना बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मानपुर बफर परिक्षेत्र के गुरुवाही बीट की है। जहां आज शनिवार को एक चरवाहा अपने मवेशियों को चरा रहा था। इस दौरान अचानक बाघ ने चरवाहे पर हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक चरवाहे ने दम तोड़ दिया था। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और पार्क प्रबंधन की मौके पर पहुंची।पुलिस और पार्क प्रबंधन टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। जिसके बाद शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। मृतक चरवाहे की शिनाख्त पतौर निवासी धन्नू सिंह (50) के रूप में हुई है। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।