Crime News. एक भाजपा नेता की नाबालिग बेटी से तीन युवकों ने रेप की कोशिश की. अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी. छेड़छाड़ से परेशान होकर लड़की ने आत्महत्या कर ली. वह कक्षा 8वीं की छात्रा थी. स्कूल आते-जाते युवक उसे परेशान करते थे.
पूरा मामला यूपी के रामपुर का है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है. भाजपा नेता की बेटी को कुछ युवक कई दिन से परेशान कर रहे थे. इसको लेकर मंगलवार को एक लिखित समझौता भी हुआ था. समझौते के कुछ घंटे बाद ही युवक ने घर में घुसकर पीड़िता से दुष्कर्म की कोशिश और अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी थी. इससे परेशान होकर युवती ने अपने घर में सुसाइड कर लिया.
रामपुर के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र निवासी भाजपा नेता की बेटी आठवीं की छात्रा थी. स्कूल आते-जाते युवक कुनाल गुप्ता, ओम वशिष्ठ, अभिषेक चंद्रा और उसका एक दोस्त छेड़छाड़ करते थे. इसकी शिकायत किशोरी के परिजनों ने आरोपियों के माता-पिता से की तो युवकों ने छात्रा की तस्वीर एडिट करके अश्लील कमेंट के साथ सोशल साइट पर अपलोड कर दी. इससे आहत होकर युवती ने सुसाइड कर लिया.