Explore

Search

January 7, 2025 8:16 am

LATEST NEWS
Lifestyle

एक ही परिवार की तीन महिलाएं लापता, साथ में ले गईं जेवर और तीन लाख रुपये; रोती छोड़ गईं छह माह का बच्चा

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

कोरबा कोतवाली क्षेत्र में छह महीने के बच्चे को छोड़कर तीन महिलाएं अचानक लापता हो गईं। वे अपने साथ काफी जेवरात और तीन लाख नकद रुपये भी ले गईं हैं। महिलाओं के लापता होने से परिवार परेशान है। परिजनों ने तीनों महिलाओं की फोटो जारी की है। साथ ही सूचना देने वाले को 20 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। 

जानकारी के अनुसार, कोरबा शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक- 5 मोती सागरपारा क्षेत्र में रहने वाली एक ही परिवार की तीन महिलाएं दो दिन पहले लापता हो गईं।  उनके अब तक नहीं लौटने से परिवार परेशान है।  छह महीने के एक बच्चे को छोड़कर महिलाओं के चले जाने से समस्याएं बढ़ गईं हैं। घर की मुखिया ताराबाई सारथी ने बताया कि वह अपने साथ जेवरात और नकदी रकम ले गई हैं, लेकिन हमें उससे कोई मतलब नहीं है। हम चाहते हैं कि वे जहां भी हों लौट आएं, उसे इस बारे में कोई कुछ नहीं कहेगा।

ताराबाई सारथी ने बताया कि घर में किसी तरह की कोई भी बात नहीं है, लेकिन तीनों अचानक कैसे, कब और किन परिस्थितियों में लापता हो गया है, यह उसके भी समझ से परे है। छह माह के मासूम का रो-रोकर बुरा हाल है। उसने इसकी शिकायत कोतवाली थाना पुलिस से की है। घर की एक सदस्य सरोजिनी सारथी ने बताया कि उनकी खोजबीन की गई, लेकिन वह अब तक कहीं नहीं मिली हैं। उनके फोटो जारी किए गए हैं, जो व्यक्ति इस बारे में सूचना देगा, उसे 20 हजार रुपये का इनाम भी देंगे। 

लापत हुई ज्योति सिंह और मीरा दोनों घर की बहू हैं। वहीं, रजनी ज्योति की बहन है, जो को कुछ दिनों से यहीं रहती थी। तीनों बाजार जाने के नाम से निकले फिर वापस नही आये। महिलाओं के लापता हो जाने से एक सप्ताह से यह परिवार परेशान है। उसके द्वारा कोतवाली पुलिस को जानकारी दी गई है। कोतवाली पुलिस थाना को मोबाइल नंबर 9479193308 पर इसकी जानकारी दे सकते हैं।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment