गुरुग्राम के खेड़की दौला थाना क्षेत्र में शराब पार्टी के बाद खाने को लेकर हुए विवाद में युवक की पीट पीटकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतक की पत्नी ने राजस्थान के जिला केकड़ी पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी थी। वहां से शिकायत मिलने के बाद खेड़की दौला थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
राजस्थान के जिला केकड़ी के गांव टांटोटी निवासी पदमा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह बीते दो महीने से अपने पति और बच्चों के साथ खेड़की दौला थाना क्षेत्र के रामपुरा मोड के पास टेंट लगाकर रह रहे हैं। गत 24 मार्च की शाम को उसका पति सोनू बागरिया शराब लेकर आए थे।
उन्होंने मीट की सब्जी और रोटी बनाई थी। उन्होंने अपने पति के साथ शराब पी थी। रात करीब आठ बजे उनके रिश्तेदार प्रधान, रामकिशन और टीनू उर्फ सियाराम शराब पीकर उनके टैंट पर आए। रामकिशन ने उनसे खाना मांगा तो उन्होंने देने से मना कर दिया था। इसके बाद वह तीनों उनके पति के साथ शराब पीने लगे। शराब पीने के दौरान उनके पति के साथ तीनों का खाने को लेकर कहासुनी हुई। तीनों ने उनके पति के साथ जमकर मारपीट की और चले गए।
अगले दिन तीनों उनके टेंट में आए और घायल सोनू को अस्पताल लेकर गए। पदमा ने इसकी जानकारी अपनी सास को दी तो उनके देवर और चाचा रात करीब 10 बजे उनके पास पहुंचे और पति को उपचार के लिए अपने साथ ले गए। रास्ते में पति की मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।