Explore

Search

January 5, 2025 4:15 am

LATEST NEWS
Lifestyle

भीषण हादसे में तीन भाइयों की मौत, बहन के ससुराल से लौट रहे तीनों, तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

ई-ऑफिस: जनवरी से सरकारी कामकाज में होगा बड़ा बदलाव, ऑफिस में नहीं घुमा पाएंगे बाबू

पूर्णिया में भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन चचेरे भाइयों की मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब तीनों भाई एक ही बाइक पर सवार होकर बहन से मिलकर पूर्णिया लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में उनकी बाइक ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने तीनों की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया। घटना कटिहार जिले के रौटारा थाना के गोविंदपुर में हुई है। मरने वालों की पहचान पूर्णिया सदर थाना जोका जलमरैय निवासी मो सुल्तान के पुत्र दिलदार आलम, मोजीबुर रहमान के पुत्र असफिर और मो जाकिर के पुत्र दिलवर के रूप में की गई है।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि एक बाइक पर सवार होकर तीनों भाई अपनी बहन के घर सोमवार की सुबह महमूद चौक आया हुआ था और तीनों सोमवार के शाम अपने घर वापस लौट रहे थे तभी रौतारा टोल प्लाजा से पहले गोविंदपुर चौक के निकट तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आ गए जिससे तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

मामले में मारने वालों की बहन मुस्तरी खातून और उसके पिता मुजीब ने बताया कि तीनों चचेरे भाई एक साथ पढ़ाई करते थे। मृतक में अस्फिर दसवीं का छात्र था, महदूर नौवीं का छात्र था और दिलबर भी नौवीं का ही छात्र था। तीनों रिश्ते में चचेरे भाई भी थे और तीनों मिलकर एक ही बाइक से अपनी बहन के यहां घूमने आया हुआ था और वापस अपने घर पूर्णिया लौट रहे था। इसी दौरान यह घटना हुई है। घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है।

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment