Explore

Search
Close this search box.

Search

September 21, 2024 9:45 am

LATEST NEWS
Lifestyle

फ़िल्मी सांग में रोल दिलाने के नाम पर छात्रा के साथ किया गुनाह…. तीन आरोपी गिरफ्तार…

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

23 साल की छात्रा के मुताबिक कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर उसकी चैट चिनहट निवासी प्रॉपर्टी डीलर विपिन सिंह से हुई थी। धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हो गई। इस बीच विपिन ने उसे एक गाने में रोल दिलाने की बात कही थी। आरोपी ने इसके लिए पीड़ित छात्रा को लखनऊ आने के लिए कहा था।

28 अगस्त की शाम छात्रा चिनहट के मटियारी में स्थित होटल रिजेंसी पहुंची। जहां एक एसयूवी में विपिन सिंह उसका रिश्तेदार विनाम सिंह और उसका कर्मचारी हिमांशु सवार था।विपिन सिंह छात्रा को एसयूवी में बैठाकर अपने कार्यालय पहुंचा। यहां रोल के सिलसिले में एक शख्स से मुलाकात कराई। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता से उसे घर छोड़ने की बात कही। पीड़िता का आरोप है कि चलती कार में विपिन सिंह ने उसे चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। बेहोश होने पर विपिन, विनाम और हिमांशु ने चलती एसयूवी में उससे दुष्कर्म किया।

घटना उत्तरप्रदेश से….

UP के लखनऊ में फ़िल्मी सांग में रोल दिलाने के नाम पर प्रॉपर्टी डीलर व उसके साथियों ने छात्रा को झांसा देकर बुलाया.. फिर चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म किया.. इसके बाद होटल में भी गैगरेप किया।होश में आने पर आरोपी पीड़िता को छोड़कर भाग निकले। चिनहट पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर सहित तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दो को हिरासत में ले लिया।

होटल क्रिस्टल में भी की दरिंदगी..

इसके बाद आरोपी पीड़िता को होटल क्रिस्टल ले गया। यहां भी छात्रा से दरिंदगी की। होश में आने पर विपिन ने घटना के बारे में किसी को भी बताने से मना किया। बुरी तरह लहूलुहान छात्रा कानपुर चली गई। छात्रा की हालत देख जब परिजनों ने पूछताछ की तब उसने पूरी घटना बताई।

रविवार को पीड़िता ने चिनहट थाने में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर चिनहट अश्वनी कुमार चतुर्वेदी के मुताबिक विनाम और हिमांशु को हिरासत में लिया गया।

Jayant Singh
Author: Jayant Singh

Leave a Comment