Explore

Search
Close this search box.

Search

October 9, 2024 8:12 am

LATEST NEWS
Lifestyle

जिले में अब होगा विद्युत शिकायतों का शीघ्र निवारण संभाग पत्थलगांव तथा जशपुर अंतर्गत 10 वितरण केन्द्रों में अतिरिक्त लाईन कर्मचारी करेगें कार्य

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा जनहित के सेवाओं में पूरी निष्ठा एवं तत्परता के साथ काम करने के निर्देश

जशपुरनगर 03 जुलाई 2024/जिला जशपुर वनाच्छादित होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में लाईन बंद होने की शिकायत अपेक्षाकृत अधिक रहती है साथ ही बारीश के मौसम में विद्युत संबंधित परेशानियां और बढ़ जाती है। अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कमी के कारण कई बार अथक प्रयास से भी समय पर विद्युत व्यवस्था सुधार कर चालू करने में समय लग जाता है। इस व्यवधान को दूर करने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी के निर्देश पर विद्युत कंपनियों के अध्यक्ष श्री पी. दयानंद के द्वारा जशपुर जिला अंतर्गत संचा. संधा. संभाग पत्थलगांव एवं जशपुर में अतिरिक्त श्रमिको एवं विद्युत सुधार में लगने वाले वाहनो की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है, जिससे अब समय पर विद्युत अवरोध को दूर किया जा सकेगा।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा जनहित के सेवाओं में पूरी निष्ठा एवं तत्परता के साथ काम करने के निर्देश है, जिसके परिपालन में विद्युत कंपनियों के अध्यक्ष श्री पी. दयानंद तथा प्रबंध निदेशक (पारेषण एवं वितरण) श्री राजेश कुमार शुक्ला द्वारा मैदानी कार्यालयों से विद्युत अवरोध को रोकने में हो रही समस्यओ से अवगत कराने कहा गया था। जिस पर संभागीय कार्यालय पत्थलगांव एवं जशपुर द्वारा मुख्य अभियंता (अम्बिकापुर क्षेत्र) के माध्यम से अवगत कराया कि मैदानी अमले में कुशल, अकुशल श्रमिको तथा विद्युत सुधार में लगने वाले
वाहनो की आवश्यकता है। समस्या की गंभीरता को देखते हुए अध्यक्ष श्री पी. दयानंद द्वारा तत्संबंध में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर लगने वाले श्रमिको, वाहनो तथा उन पर होने वाले व्यय का आंकलन किया गया, जिसके पश्चात (सं./सं.) संभाग, पत्थलगांव तथा जशपुर अंतर्गत 10 वितरण केन्द्रों यथा दोकड़ा, तपकरा, कोतबा, अंकिरा, लुड़ेग, फरसाबहार, कांसाबेल, कुनकुरी, नारायणपुर एवं दुलदुला हेतु आवश्यकतानुसार 02 एवं 03 पालियों में 24 कुशल श्रमिक एवं 48 अकुशल श्रमिक तथा 02 नग वाहन, 04 नग अतिरिक्त वाहन चालक सहित 01 वर्ष के लिए अनुबंध करने हेतु प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान किया गया है, जिससे विद्युत कंपनी पर 12 माह के लिए एक करोड़ तिहत्तर लाख रूपये का अतिरिक्त भार आयेगा ।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय एवं प्रदेश उर्जा सचिव तथा छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनियों के अध्यक्ष श्री पी०दयानंद द्वारा लगातार मुख्यालय स्तर पर मॉनीटरिंग की जा रही है तथा विद्युत अवरोध को रोकने हर यथा संभव प्रयास किया जा रहा है।

Amit Soni
Author: Amit Soni

Leave a Comment