Explore

Search

January 8, 2025 2:28 am

LATEST NEWS
Lifestyle

बेमौसम बारिश और ओले गिरने से किसान भाइयों को मायूस होने की जरूरत नहीं :सीएम विष्णुदेव साय

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बेमौसम बरसात ने फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। ऐसे में सीएम विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर कहा कि, बेमौसम बारिश और ओले गिरने से फसलों को हानि हुई है। इससे किसान भाइयों को मायूस होने की जरूरत नहीं है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है और हमारी सरकार किसानों के हितों के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। 

बेमौसम बारिश से फसलों को हुए नुकसान को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी सरकार से मुआवजे की मांग की है। उन्होंने अपने X अकॉउंट पर ट्वीट कर लिखा कि, राजनांदगांव व कवर्धा ज़िलों सहित पूरे छत्तीसगढ़ में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुक़सान पहुंचा है। राज्य सरकार से अनुरोध है कि किसानों को तत्काल मुआवजा दिया जाए। यथाशीघ्र नुक़सान का आंकलन करके बीमा की राशि भी दिलवाई जाए। 

प्रदेश में हुई बारिश 

कल शाम घने बादलों के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। लगभग आधे घंटे तक अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश के साथ जमकर ओले भी गिरे। कोरबी पसान क्षेत्र में बारिश के साथ बर्फ गिरने सड़क, आंगन, खेत मे बर्फ की चादर सी बिछ गई। बारिश के साथ ओले गिरने से फसलों को खासा नुकसान पहुंचने की आशंका है। कोरबी-चोटिया क्षेत्र में तेज आंधी, तूफान के मध्य बारिश और ओले गिरने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है। गेहूं, आम, चार, एवं मौसमी हरी सब्जियां नष्ट हुई हैं।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment