Explore

Search

January 19, 2025 3:22 am

LATEST NEWS
Lifestyle

दास डूमर टोली में धूम – धाम। से मनाया गया विद्यालय प्रवेश उत्सव

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email


जशपुर छत्तीसगढ़ के यश्वी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशा अनुसार जशपुर जिले के जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार भटनागर के निर्देशन एवम विकासखंड शिक्षा अधिकारी जशपुर लक्ष्मण शर्मा के विशेष मार्गदर्शन में शासकीय प्राथमिक शाला दासडुमरटोली,जशपुर में शाला प्रवेश उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया।


इस कार्यक्रम में विद्यालय में अध्ययन करने वाले नन्हे मुन्ने प्यारे विद्यार्थियों का प्रथम विद्यालय आगमन पर बड़े हर्षोल्लास के साथ लक चंदन लगा कर उनका आरती उतारते हुए स्वागत किया गया। विद्यालय प्रवेश उत्सव के मुख्य अतिथि क्षेत्र के बी . डी.सी. राजकपूर ( रामू) विशिष्ट अतिथि ग्राम पंचायत बघिमा ग्राम दासदुमरटोली के वार्ड क्रमांक 5 के पंच, श्रीमती सुशीला देवी कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संकुल समन्वयक एन.जे.लकड़ा एवम प्राथमिक शाला दास डूमरटोली की प्रधानपाठिका श्रीमती फिरदोश खानम, सहायक शिक्षक अभिषेक अंबस्ट, मुकेश कुमार , तथा विद्यालय के सभी टीचिंग नॉन टीचिंग स्टाफ, विद्यार्थियों एवम ग्राम के प्रमुख सज्जनों,विद्यालय के पूर्व छात्र छात्रा की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन के साथ आरंभ किया गया ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान पाठिका श्रीमती फिरदौस खानम एवम विद्यालय के शिक्षक ,शिक्षिकाओं, ने मुख्य अतिथि श्री राजकपूर भगत (रामू) श्रीमती सुशीला देवी, जे. एल. लकड़ा
अभिभावकों एवम नौनिहालों द्वारा मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि,कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं विद्यार्थियों ने पुष्पगुच्छ सभी को देकर स्वागत किया। स्वागत उद्बोधन विद्यालय के प्रधान पाठिका श्रीमती फिरदौस खानम के द्वारा किया गया। इस अवसर पर नौनिहालों का मुख्य अतिथि के द्वारा तिलक चंदन लगाकर ,पाठ्यपुस्तक एवम गणवेश देकर विद्यालय में उनका हार्दिक अभिनंदन किया।


मुख्य अतिथि राजकपूर भगत ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए अपने आशीर्वचन में कहा कि हमें आज की पीढ़ी के अनुसार 21 वीं सदी की योग्यता के अनुरूप शिक्षा प्राप्त करना है और पढ़ लिखकर अच्छा नागरिक बनकर अच्छे अच्छे नौकरी में जाकर मम्मी पापा का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुणवता पूर्ण शिक्षा के लिए सजग हैं, साथ ही विद्यालय परिसर को हरा भरा करने हेतु वृक्षा रोपण करना अनिवार्य है। सभी संकल्प लें की हमारा जशपुर स्वच्छ और सुंदर बने। आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं! साथ में राजकपूर ने विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण कर सभी को पेड़ पौधा लगाने हेतु प्रेरित किया।विद्यालय प्रवेश उत्सव के दिन विद्यालय स्टाप के द्वारा न्योता भोज का आयोजन किया गया जिसमें भजिया चटनी, लड्डू ,आदि विद्यार्थियों एवम अभिभावकों को परोसा गया ,सभी विद्यार्थियों एवम अभिभावकों में उत्साह का माहौल देखने को मिला।
विद्यालय में माताओं के लिए विद्यालय में पढ़ई तिहार अर्थात अंगना मा शिक्षा प्रोग्राम के तहत माताओं का गतिविधि का आयोजन किया गया जिसमें सभी गतिविधि में माताओं ने उत्साह से भाग लिए। सभी माताओं के लिए आठ काउंटर का निर्माण किया गया था।


इस नए सत्र में संकुल समन्वयक ने अपने संबोधन में विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास के लिए तथा नई शिक्षा नीति के अनुरूप विद्यार्थी के ज्ञान का स्तर हो तथा उनके स्तर पर पढ़ने लिखने, विचार अभिव्यक्त करने की क्षमता का विकास हो सके इसके लिए शिक्षकों , अभिभावकों एवम विद्यार्थियों को स्व अध्ययन करने के लिए प्रोत्साहित किए।
विद्यालय के प्रधान पाठक श्रीमती फिरदौस खानम ने विद्यार्थियों को मन लगाकर उत्साह से अध्ययन करने के लिए कहा,साथ में साफ सफाई,नियमित विद्यालय आना , बड़ो का आदर करना ,होमवर्क करना आदि विषयों में बच्चों को प्रोत्साहित किए। विद्यालय के शिक्षक मुकेश कुमार ने बच्चों को अंग्रेजी भाषा,हिंदी भाषा एवम गणित विषय के बारे में आज के नए युग में आज के प्रतियोगिता के जमाना के अनुसार तैयार होने हेतु प्रेरित किया साथ में विद्यालय एक अतिरिक इंग्लिश स्पोकन के क्लास खुद लेकर बच्चों में अंग्रेजी बोलने की क्षमता को बढ़ावा देने की बात कही और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी। विद्यालय के शिक्षक अभिषेक अंबस्ट ने कहा कि हम सभी आप सभी अपना सबसे बेस्ट देने का प्रयास करेंगे और कक्षा पहली दूसरी के छात्र छात्राओं को सादरी भाषा में वार्तालाप करके उनसे कुछ जानकारी लिए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सुशीला देवी ने सभी बच्चों से कहा बेस पढ़बा होले नौकरी मिली आओर बड़का बड़का आफिसर बनबा, मोर आशीर्वाद हके। इनके आशीर्वचन से सबके चेहरे पर मुस्कुराहट दृष्टिगोचर हो रही थी। गांव के अभिभावक भी बहुत प्रसन्न थे।


विद्यालय प्रवेश उत्सव के इस कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक मुकेश कुमार ने किया और आभार व्यक्त प्रधानपाठिका श्रीमती फिरदोश खानम के द्वारा किया गया।


इस गरिमामयी अवसर को यादगार बनाने में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका ,आंगनबाड़ी एवं विद्यालय के टीचिंग और सभी नॉन टीचिंग स्टाफ ,एवम अभिभावकों का अमूल्य सहयोग रहा।

Amit Soni
Author: Amit Soni

Leave a Comment