Explore

Search

January 5, 2025 11:33 am

LATEST NEWS
Lifestyle

युवक ने झाड़फूंक कराने के लिए 70 वर्षीय बुजुर्ग को घर बुलाया, फिर टांगी से गला काटकर कर दी उसकी हत्या

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

30 फीट खाई में गिरी बस…18 से ज्यादा यात्री घायल; स्टेयरिंग हो गई थी फेल

बलरामपुर। बलरामपुर जिले में एक युवक ने झाड़फूंक कराने के लिए 70 वर्षीय बुजुर्ग को घर बुलाया, फिर टांगी से गला काटकर उसकी हत्या कर दी। उसे शक था कि, झाड़फूंक के नाम पर वो उसके घर में जादू-टोना कर भूत-प्रेत लगा दिया है। शंकरगढ़ पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के डीपाडीह के लोहारपारा निवासी रखन अगरिया झाड़फूंक का काम करता था। बुधवार शाम करीब 8.20 बजे गांव के ही रामदेव टोप्पो झाड़फूंक करने के लिए अपने घर बुलाया।रखन अगरिया रात को वापस घर नहीं पहुंचा, तो उसके परिजन उसे खोजते हुए रामदेव टोप्पो के घर पहुंचे। रामदेव उरांव के आंगन में उसकी खून से लथपथ लाश मिली। घटना की सूचना रखन अगरिया की बहू ने शंकरगढ़ थाने को दी।शंकरगढ़ थाना प्रभारी जितेंद्र सोनी के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस को रखन अगरिया का गला कटा शव आंगन में पड़ा मिला। पुलिस ने आरोपी रामदेव टोप्पो (40) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से टांगी भी बरामद कर लिया है, जिससे उसने हत्या की थी। पुलिस जांच में रामदेव टोप्पो ने बताया कि, वह अक्सर बीमार रहता था। जिस कारण उसे शंका थी कि झाड़फूंक करने वाले रखन अगरिया ने जादू-टोना कर उसके घर भूत-प्रेत लगा दिया है। इस कारण उसने योजना बनाकर रखन अगरिया की हत्या कर दी। रामदेव टोप्पो को हत्या करने के बाद अफसोस भी नहीं है। रामदेव टोप्पो ने हत्या की घटना को योजना बनाकर अंजाम दिया। उसने अपनी पत्नी को दो दिनों पहले उसके मायके छोड़ दिया था। बच्चों को उसने छोटे भाई के घर भेज दिया था। घटना के दौरान वह घर में अकेला था। रात में रखन अगरिया झाड़फूंक कर रहा था, उसी समय रामदेव टोप्पो ने टांगी से उसका गला काट दिया। गला कट जाने से उसकी तत्काल मौके पर मौत हो गई।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment