छत्तीसगढ़ में पूर्व चेतावनी के अनुसार एकाएक कोरबा जिले में मौसम शाम के वक्त बदला और आंधी-तूफान के बाद बिजली की चमक के मध्य मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। शाम लगभग 6 बजे हुई बारिश ने ऊर्जाधानी को भी तर-बतर कर दिया। कई इलाकों में ओले गिरने की भी खबर मिलती रही। जिसमें पड़ोसी जिला कोरिया में बड़े-बड़े ओले गिरे जो कौतुहल का विषय भी रहे। घरों के आंगन ओला वृष्टि से पट गए तो सडक़ों व खेतों में भी ओले की चादर बिछ गई। बच्चों और युवाओं के लिए ये ओले कौतुहल बने रहे और हाथ में लेकर ठण्डे-ठण्डे ओले का आनंद लेते नजर आये।
Author: Faizan Ashraf
Post Views: 2