छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले हाथी बहुतायत में पाए जातें हैं, यहां एक दंतैल हाथी ने ट्रक रोका और जमकर धान का चखा स्वाद लिया। हाथी को देखते ही ड्राइवर और कंडेक्टर ट्रक छोड़ भाग निकले और गजराज ने जमकर धान खाई।
मिली जानकरी के अनुसार, सिंगपुर वनमंडल रेंज के अन्तर्गत मगरलोड इलाके में धान से लदा हुआ ट्रक आ रहा था। तभी अचानक रोड के सामने एक दंतैल हाथी आ गया. हाथी को आता देख ड्राइवर और कंडेक्टर ने भागकर अपनी जान बचाई। वहीं हाथी को लेकर 15 गांवों में अलर्ट जारी कर दिया है।
वनकर्मियों ने पेड़ पर चढ़कर बचाई जान
एक हप्ते पहले दुगली वनपरिक्षेत्र में 40 हाथियों का एक दल डेरा डाले हुए है। वन परिक्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब वनकर्मी हाथियों के झुंड के बीच फंस गए। वनकर्मियों ने पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई। हाथियों से बचने वनकर्मियों को करीब घंटेभर तक पेड़ पर ही बैठना पड़ा। करीब घंटेभर बाद जब हाथियों का झुंड वहां से चला गया तब जाकर वनकर्मियों ने राहत की सांस ली और पेड़ से नीचे उतरे। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।