फर्जी बिल तैयार कर 3 करोड़ 13 लाख रुपए से अधिक की रकम का गबन,11 अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
कटिहार में एक युवक ने स्कूल शिक्षिका की धारदार हथियार से हत्या कर उसे पेट्रोल से जला दिया। घटना प्राणपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पकड़िया गांव की है। मृतका की पहचान यशोदा देवी (30) के रूप में की गई है। घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि मामला प्रेम प्रसंग का है।
प्रेम प्रसंग में प्रेमी ने दिया घटना को अंजाम
घटना के संबंध में सदर डीएसपी अभिजीत कुमार सिंह का कहना है कि यशोदा देवी प्राथमिक विद्यालय पकड़िया में शिक्षका थी। उसका पति परमेश्वर राय दिल्ली में काम करता था। वह कभी कभी घर आता था। इस बीच ही उसकी पत्नी यशोदा देवी के पड़ोस में रहने वाले हलचल कुमार राय से अफेयर हो गया। वह फिलहाल पंचायत स्तर पर ही ठेकेदारी के छोटे-बड़े काम करता था। इस अफेयर की जानकारी पति परमेश्वर राय और उसके परिवार वालों को भी थी। इसको लेकर दोनों में विवाद होता था। इसी क्रम में फरवरी महीने में यशोदा देवी और हलचल कुमार राय के बीच अफेयर को लेकर पंचायत हुई थी। पंचायत के दौरान परमेश्वर राय और हलचल कुमार राय के बीच काफी बहस हुई थी। इसको लेकर हलचल कुमार परमेश्वर राय और उसकी पत्नी यशोदा देवी से बदला लेना चाहता था।
बातचीत बंद होने का भी था कारण
स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि पंचायत के बाद यशोदा देवी ने हलचल से बातचीत करना बंद कर दिया था। यशोदा अब हलचल कुमार से मिलने और बात करने से मना कर रही थी। इस बात से नाराज हलचल बदला लेने के लिए मौका खोज रहा था।
निशाने पर था पति
पुलिस का कहना है कि हलचल के निशाने पर परमेश्वर राय था। लेकिन मंगलवार की सुबह लगभग 6 बजे उसने यशोदा देवी को अकेले स्कूल जाते देखा तो उसने यशोदा को पकड़ लिया और अचानक उसपर चाकू से हमला कर दिया। अचानक हुए हमला से वह खुद को संभल भी नहीं पाई जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। फिर उसने
पेट्रोल छिड़ककर उसे आग के हवाले कर दिया। लेकिन तब तक वहां कुछ लोगों ने देख लिया जिस वजह से आरोपी वहां से गरार हो गया। डीएसपी अभिजीत कुमार सिंह का कहना है कि हलचल सपरिवार फिलहाल फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें