पीएम मोदी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। यहां पहुंचने पर काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद और अपना नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के गेट पर पहुंचे। लंका गेट चौक पर महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद अपने रोड शो के लिए रवाना हुए। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में सोमवार सुबह से ही लोग प्रधानमंत्री का इंतजार कर रहे थे।
स्वच्छता के प्रति जागरूक होने का दिया संदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने रोड शो की शुरुआत करने से पहले लोगों को स्वच्छता को लेकर जागरुक होने का संदेश दिया। रोड शो के दौरान बच्चे, बुजुर्ग,महिलाओं और युवा बेहद उत्साहित नजर आए। छोटे-छोटे बच्चे पीएम मोदी का मुखौटा पहने हुए नजर आए। प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए शहनाई वादकों को बुलाया गया था। जैसे ही पीएम मोदी रोड शो के लिए रवाना हुए, शहनाई वादकों ने मंगल गान बजाकर पीएम मोदी का स्वागत किया।
रोड शो में दिखे अलग- अलग राज्यों के रंग
पीएम मोदी के इस रोड शो में देश के अलग-अलग राज्यों के रंगब देखने को मिले। लोग दक्षिण से लेकर पूर्वोत्तर के राज्यों में पहने जाने वाले परिधानों को पहनकर रोड शो में शामिल होते हुए नजर आए। जहां एक ओर वेदमंत्रों की गूंज सुनाई दी, वहीं दक्षिण भारत के किसी भी मांगलिक कार्य के मौके पर बजाए जाने वाले नाड स्वरम के धुन भी सुनने को मिले। इसके साथ बंगाल के ढाक और धुनकी वाद्ययंत्रों की सुमधुर आवाज भी सुनाई दिए। रोड शो में कुछ लोग गरबा और डांडिया खेलते भी दिखे।
जगह जगह बनाए गए मंचों से पीएम मोदी का स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए रोड शो के पूरे रूट पर जगह- जगह मंच बनाए गए थे। इन मंचों से प्रधानमंत्री मोदी पर फूलों की बारिश की गई। इस दौरान पीएएम मोदी कभी हाथ हिलाकर तो काभी हाथ जोड़कर काशी वासियों का अभिनंदन करते हुए नजर आए। खुशी से लबरेज लोग प्रधानमंत्री को देखते ही हर-हर मोदी के नारे लगा रहे थे।