छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्नान पर ” लेकर रहिबाे लेकर रहिबाे, माेदी की गारंटी लेकर रहिबाे” अब नई सहिबाे माेदी की गारंटी लेकर रहिबाे” के नारे के साथ अगस्त क्रांति का ऐलान कर दिया गया है।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के पदाधिकारियों के आह्नान पर प्रदेश के 100 से अधिक संगठनाे के साथ छत्तीसगढ़ वाणिज्य व्याख्याता संघ के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु प्रसाद साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष ममता वाडदे , गीता नायर, प्रदेश संचालक खाेमनलाल साहू प्रदेश सचिव विवेक धुर्वे,प्रदेश संरक्षक जगदीश दिल्लीवार ने प्रदेश के व्याख्याता एवं शिक्षक साथियों काे 11 सितम्बर की भांति 27 सितंबर काे महंगाई भत्ता के लिए एक दिवसीय सामुहिक अवकाश लेकर”मोदी की गारंटी” के तहत केंद्र के समान देय तिथि से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता,जुलाई 2019 से देय तिथि पर लंबित महंगाई भत्तों के एरियर्स राशि का जी पी एफ खाते में समायोजन करने एवं मध्यप्रदेश की भांति 300 दिवस अर्जित अवकाश नगदीकरण,चार स्तरीय समयमान वेतनमान,केंद्र के समान गृह भाड़ा भत्ता स्वीकृत करने की मांगों को लेकर 27 सितंबर, 2024 दिन शुक्रवार को कलम बन्द- काम बंद हड़ताल किया जा रहा है।
यह एक -एक शासकीय सेवक के हित फेडरेशन के सराहनीय निर्णय है, जिसके लिए छत्तीसगढ़ वाणिज्य व्याख्याता संघ शुरू से ही आंदोलन में भाग ले रही है, तथा इसके समर्थन में व्याख्याता साथियों काे आंदोलन में भाग लेने के लिए आह्वान कर रही है। ऐसा छत्तीसगढ़ वाणिज्य व्याख्याता संघ के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु प्रसाद साहू का कहना हैं।