Explore

Search
Close this search box.

Search

October 30, 2024 10:57 am

LATEST NEWS
Lifestyle

नोटों के सीरियल नंबर देखकर हैरान हो गया दुकानदार, ग्राहक ने चिल्लर पैसे के बदले दिए थे 500 के पांच नोट

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है। जिले फरसगांव में एक दुकान संचालक को एक ही सीरियल नंबर के पांच नोट मिले हैं। यह पांचों नोट 500-500 रुपये के हैं। दरअसल, पूरा मामला फर्जी नोटों को लेकर है। जिले के बेलरगांव तहसील के फरसगांव में एक युवक किराने की दुकान चलाता है। उस युवक के पास एक आदमी आया और उससे चिल्लर पैसे मांगे पहले तो दुकानदार ने माना किया बाद में उनसे 2500 रुपये के खुल्ले पैसे दे दिए। युवक ने दुकानदार को पांच-पांच सौ के पांच नोट दिए और चला गया।

नोट देखकर हैरान हो गया
पहले तो दुकानकार को शक नहीं हुआ थोड़ी देर बाद जब उसने पांचों नोटों को देखा तो हैरान रह गया। पांचों नोट एक ही सीरियल नंबर के थे। उसके बाद दुकानदार ने गंभीरता से नोट को देखा तो सभी नोट नकली थे। नकली नोट होने का पता चलते ही दुकानदार उस युवक के पीछे भागा लेकिन तब तक युवक मौके से भाग गया था।

आदमी ने कहा- मजदूरों को पेमेंट करना है चिल्लर दे दो
किराना दुकान संचालक का नाम दयाराम मरकाम है। मरकाम ने बताया कि उसकी दुकान में एक अनजान आदमी आया और कहा कि मजदूरों का पेमेंट करना है। तीन हजार रुपये के चिल्लर पैसे दे दो। पहले तो दुकानदार ने माना कर दिया। उसके बाद उस आदमी ने कहा कि 3000 के फुटकर पैसे नहीं हैं तो 2500 रुपये के फुटकर दे दो। मजदूरों को पेमेंट करना जरूरी है। इसके बाद दुकानदार ने पैसे दे दिए।

पहले नहीं दे रहा था पैसे
दुकानदार ने बताया कि फुटकर पैसे लेने के बाद आदमी पहले पैसे नहीं दे रहा था जब दोबारा पैसे मांगे तो उसने अपने पर्स से कुछ नोट निकाले और फिर कुछ नोट अपनी शर्ट की जेब से निकालकर दिए। पैसे लेने के बाद ही वह मौके से भाग गया। जिसके बाद दुकानदार को शक हुआ। उसने नोट को देखा तो हैरान रह गया। सभी नोटों के सीरियल नंबर एक समान थे। उसके बाद उसे पता चला की यह नकली नोट हैं।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment