Explore

Search

January 7, 2025 8:15 am

LATEST NEWS
Lifestyle

शिवनाथ नदी से पानी की चोरी, मौके पर पहुंचे अधिकारी ने किया निरीक्षण; किसानों को थमाया नोटिस

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में नदी से पानी चोरी का मामला सामने आया है। यह चोरी प्रदेश के सबसे बड़े नदी में शामिल शिवनाथ के साथ हुआ है। दरअसल, यह नदी बेमेतरा जिले से होकर गुजरी हुई है। आने वाले भीषण गर्मी को देखते हुए इसके पानी को सहेज कर रखा जा रहा है।

इसी बीच नदी किनारे बसे गांव के लोगों ने मछली पालन करने नदी के पानी को निकाल ली। इस पर जल संसाधन विभाग ने मछली पालन करने वाले किसान तापस मंडल, स्वपन मंडल, सुकदेव मंडल, कैलाश मंडल, आशा मंडल, झुमुर मंडल व बिजोली मंडल को नोटिस जारी किया है।

जारी पत्र में कहा गया है कि दो दिवस के भीतर शिवनाथ नदी से पंप निकालकर जल प्रदाय संबंधी विभागीय अनुमति व सभी दस्तावेज समेत कार्यालय में उपस्थित हो। अन्यथा नदी से पानी लेते पाए जाने पर विभाग द्वारा पंप जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

शिवनाथ से पंप द्वारा अवैध रूप से पानी का उपयोग करने वाले मछली पालकों का पंप बंद करवाया जा रहा है। क्योंकि, ग्रीष्म ऋतु में शिवनाथ नदी में जल की कमी को दृष्टिगत रखते हुए नदी के जल को आम निस्तारी के लिए आरक्षित रखा जाना आवश्यक है।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment