Explore

Search
Close this search box.

Search

October 15, 2024 5:31 am

LATEST NEWS
Lifestyle

सहायक शिक्षक के सबसे बड़े संगठन ने फेडरेशन को दिया खुला समर्थन….अब 27 सितंबर के आंदोलन में शिक्षकों का दिखेगा जनसैलाब…

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

मनीष मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष छ ग सहायक शिक्षक/समग्र फेडरेशन ने 27 सितंबर के आंदोलन कों अपना खुला समर्थन दे दिया हैं जिस खबर कों खुद कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने जारी किया हैं। अब अपने मांग कों लेकर छ ग में कार्यरत समस्त कर्मचारी अब एकजुट होते दिख रहे हैं।

क्या मांग हैं कर्मचारियों की…

कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा प्रदेश के शासकीय सेवकों को “मोदी की गारंटी” के तहत केंद्र के समान देय तिथि से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता,जुलाई 2019 से देय तिथि पर लंबित महंगाई भत्तों के एरियर्स राशि का जी पी एफ खाते में समायोजन करने एवं मध्यप्रदेश की भांति 300 दिवस अर्जित अवकाश नगदीकरण,चार स्तरीय समयमान वेतनमान,केंद्र के समान गृह भाड़ा भत्ता स्वीकृत करने की मांगों को सरकार के सामने कई बार रखा था।

इसी मांग कों लेकर 27 सितंबर, 2024 दिन शुक्रवार को कलम बन्द- काम बंद हड़ताल किया जा रहा है और कई कर्मचारियों का समर्थन इस आंदोलन कों लेकर हैं।

कई शिक्षक संगठन भी उतरेंगे आंदोलन में…आवेदन देना शुरू…

कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन में कई शिक्षक संगठन पहले से शामिल हैं जिसमें केदार जैन, विवेक दुबे, प्रदीप पाण्डेय, कृष्ण कुमार नवरंग, जाकेश साहू, राजनारायण द्विवेदी, शंकर साहू इनके अलावा प्रदेश के और भी शिक्षक संगठन के नेता अपने संगठन के साथ 27 तारीख कों आंदोलन में उतर रहे हैं।उन्होंने आवेदन अपने शालाओं में देना प्रारम्भ कर दिया हैं।

कमल वर्मा का वायरल पोस्ट…

-:समर्थन पत्र:-

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा प्रदेश के शासकीय सेवकों को “मोदी की गारंटी” के तहत केंद्र के समान देय तिथि से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता,जुलाई 2019 से देय तिथि पर लंबित महंगाई भत्तों के एरियर्स राशि का जी पी एफ खाते में समायोजन करने एवं मध्यप्रदेश की भांति 300 दिवस अर्जित अवकाश नगदीकरण,चार स्तरीय समयमान वेतनमान,केंद्र के समान गृह भाड़ा भत्ता स्वीकृत करने की मांगों को लेकर 27 सितंबर, 2024 दिन शुक्रवार को कलम बन्द- काम बंद हड़ताल किया जा रहा है! यह एक -एक शासकीय सेवक के हित फेडरेशन के सराहनीय निर्णय है।

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी के उक्त आंदोलन को “छ ग सहायक शिक्षक/समग्र कर्मचारी संघ” का पूर्ण समर्थन करता है।संघ से जुड़े समस्त साथियों से अनुरोध है कि 27 सितंबर 2024 दिन शुक्रवार को अवकाश लेकर आंदोलन को तन-मन-धन से सहयोग प्रदान करें।

आपका साथी

मनीष मिश्रा

प्रदेश अध्यक्षछ ग सहायक शिक्षक/समग्र कर्मचारी संघ ,रायपुर

Jayant Singh
Author: Jayant Singh

Leave a Comment