सकरी क्षेत्र में इंटरनेट पर नौकरी की तलाश कर रही युवती को बंधक बनाकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत सकरी थाने में की है। पुलिस ने जुर्म दर्ज कर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित युवक को न्यायालय के आदेश पर जेल दाखिल कराया गया है।
सकरी थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाली इंटरनेट पर नौकरी की तलाश कर रही थी। इसी दौरान उसकी नजर इंटरनेट पर राशि पत्थर और नग बेचने वाले मंगेश उर्फ योगेश वैद्य(42) निवासी रामा लाइफ सिटी के विज्ञापन पड़ी। उसने राशि पत्थर खरीदने के लिए संपर्क किया। बातचीत के दौरान मंगेश ने युवती को नौकरी दिलाने का झांसा देकर मिलने के लिए बुलाया।
उसने युवती को अपनी बातों में उलझाकर शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद उसने युवती को अपने घर में बंधक बना लिया। किसी तरह उसके चंगुल से छूटकर युवती ने मामले की शिकायत सकरी थाने में की। इस पर पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपित को उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है।