दोस्त के साथ पिता को जान से मारने की प्लानिंग, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया है। इसके बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई । पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया । मामला पूरा शंकरगढ़ थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार,आरोपी युवक का नाम सोनू बखला है। वह ग्राम सिहार का निवासी है। बताया जा रहा है कि, युवक युवती को पिछले 10 सालों से अपने प्यार जाल में फंसा कर उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था। जब युवती ने सोनू को शादी करने के लिए कहती तो वह टाल देता। युवती के बार -बार दबाव बनाने पर युवक शादी से इनकार कर दिया।
10 सालों से युवती को बना रहा था हवस का शिकार
बताया जा रहा है कि,जब पीड़िता नाबालिग थी तब से ही युवक उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था। 10 साल गुजरने के बाद जब पीड़िता को खुद के साथ गलत होने का आभास हुआ तो उसने परिजनों के साथ शंकरगढ़ थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत दर्ज आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।