Explore

Search

January 8, 2025 10:30 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

बिजली दफ्तर में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया,चार घंटे से अग्निशमन, SDRF समेत आधा दर्जन से ज्यादा विभागों की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

. गुढ़ियारी के बिजली दफ्तर में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया है. पिछले चार घंटे से अग्निशमन, SDRF समेत आधा दर्जन से ज्यादा विभागों की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. वहीं प्रशासन ने तीन बस्तियों को खाली करा दिया है. यह भीषण आग अब भी नियंत्रण के बाहर है. बताया जा रहा कि दमकल वाहन के डेढ़ घंटे लेट पहुंचने से आग ने भीषण रूप लिया है. आग पर नियंत्रण पाने में जिला प्रशासन पूरी तरह फेल साबित हो रहा.

बिजली सब डिवीजन दफ्तर में अगर समय पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी किया जाता तो भीषण आग पर काबू पाया जा सकता था.
अब तक पंद्रह दमकल की गाड़ियां रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. वहीं आग को फैलने से बचाने के लिए पानी टंकी का चेंबर वाल तोड़कर जमीन को गीला किया जा रहा है.

कलेक्टर गौरव सिंह ने कहा, आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है. पूरा जिला प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा हुआ है. इस पूरे मामले पर जांच बिठाई जाएगी. वहीं रायपुर एसएसपी संतोष सिंह ने बताया कि पूरे इलाके को चारों तरफ से घेरकर रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है. पुलिस विभाग के सभी अधिकारी और जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में डटे हुए हैं. आग लागातार फैल रही है. रायपुर से लगे अन्य जिलों से भी टीम को बुलाया जा रहा है.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment