Explore

Search

January 8, 2025 11:36 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

फ़िल्म “स्‍वातंत्र्य वीर सावरकर” पर भारी साबित हुई अजय की “शैतान” और तब्बू की “क्रू”…… क्या ”बड़े मियां छोटे मियां” और ”मैदान” होगी कामयाब…..

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

बॉक्‍स ऑफिस ‘हिट’ साबित हुई ‘क्रू’

इससे पहले ईद के मौके पर गुरुवार को ‘क्रू’ ने 1.15 करोड़ रुपये कमाए थे, लेकिन सोमवार से कामकाजी दिन शुरू होते ही, एक बार फिर यह फिल्‍म लाखों में सिमट जाएगी। कुल मिलाकर अब अनुमान यही है कि देश में ‘क्रू’ का लाइफटाइम कलेक्‍शन 70-72 करोड़ रुपये के आसपास रहने वाला है। फिल्‍म का बजट 55 करोड़ रुपये के करीब है। लिहाजा, यह औसतन हिट जरूर कहलाएगी।वर्ल्‍डवाइड इसने 115.65 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई की है।

क्या मूवी ‘स्‍वातंत्र्य वीर सावरकर’ लोगों का दिल नहीं जीत पायी..

रणदीप हुड्डा की ‘स्‍वातंत्र्य वीर सावरकर’ ने रिलीज के 22वें दिन 14 लाख रुपये कमाए हैं।वीर सावरकर की इस बायोपिक ने अब तक भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर कुल 22.34 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन और वर्ल्‍डवाइड 29.32 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है। फिल्‍म से आगे बहुत उम्‍मीदें तो नहीं हैं, लेकिन इसकी लाइफटाइम कमाई 25 करोड़ तक जरूर पहुंच सकती है।जिस तरह से इस फ़िल्म का प्रचार हुआ था और ‘X’ में इसका बहुतायत में लोगों ने समर्थन किया था उसका फायदा इस मूवी को नहीं मिली। ये भी बायोपिक भी लोगों का दिल नहीं जीत पायी।

सुपरहिट ‘शैतान’ वर्ल्‍डवाइड 204 करोड़ पार

बीते करीब एक महीने से बॉक्‍स ऑफिस पर राज करने वाली ‘शैतान’ अब अपने आख‍िरी दौर में है। रिलीज के 36वें दिन इसने 11 लाख रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। ऐसा लग रहा है कि सिनेमाघरों में यह फिल्‍म का आख‍िरी वीकेंड होने वाला है। साल 2024 की इस पहली सुपरहिट फिल्‍म ने देश में 144.76 करोड़ रुपये का शानदार कारोबार किया है। जबकि वर्ल्‍डवाइड भी इसने 204.88 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

बड़े मियां, छोटे मियां ने वर्ल्डवाइड किया 76.01 करोड़ रुपए का कलेक्शन, एक के साथ एक फ्री टिकट ऑफर

बड़े मियां, छोटे मियां के मेकर्स के मुताबिक फिल्म ने वर्ल्डवाइड 76.01 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इससे पहले फिल्म ने पहले दिन 36.33 करोड़ रुपए, दूसरे दिन 55.14 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।बड़े मियां, छोटे मियां के मेकर्स ने वीकेंड्स में एक के साथ फ्री टिकट ऑफर की भी घोषणा की थी, अब देखने वाली बात ये होगी कि इससे मूवी कलेक्शन में कितना फायदा हुआ।

बड़े मियां,छोटे मियां फिल्म को मैदान से मिल रही कड़ी टक्कर..

फिल्म ने चार दिन में कुल 15.70 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। गुरुवार को पहले दिन फिल्म ने 7.25 करोड़ रुपए, शुक्रवार को 2.80 करोड़ रुपए, शनिवार को 5.65 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म को खासकर अर्बन सेंटर से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

Jayant Singh
Author: Jayant Singh

Leave a Comment