Explore

Search
Close this search box.

Search

October 9, 2024 10:07 am

LATEST NEWS
Lifestyle

छ. ग. के व्याख्याताओं के मध्य एक नए संगठन का उदय…वाणिज्य संकाय व्याख्याता संघ अब बात करेगा वाणिज्य संकाय के शिक्षकों और व्याख्याताओं की…

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

युक्तियुक्तकरण के माध्यम से सेटअप परिवर्तन के विरोध में प्राथमिक विद्यालय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं हायर सेकेंडरी विद्यालय के वाणिज्य संकाय प्रभावित……

शिक्षा विभाग में वाणिज्य संकाय के सेटअप में परिवर्तन के विरोध, अपनी मांगों व सुझाव को लेकर वाणिज्य संकाय व्याख्याता संघ छत्तीसगढ़ ने अहिवारा विधायक श्री डाेमनलाल काेर्सेवाडा जी एवं दुर्ग ग्रामीण विधायक श्री ललित चंद्राकर जी काे सौपा ज्ञापन

2008 के सेटअप में छत्तीसगढ़ में छात्रों के बेहतर शिक्षा के लिए साइंस संकाय में 03 अलग- अलग विषय के लिए 03 व्याख्याता दिये गये, प्रायाेगिक के लिए 03 विज्ञान सहायक दिये गये तथा वाणिज्य संकाय के 03 अलग – अलग विषय के लिए 02 व्याख्याता दिये गये, लेकिन वर्तमान युक्तियुक्तकरण के माध्यम से सेटअप परिवर्तन से 04 कालखंड एवं छात्र बंधन सीमा की वजह से वाणिज्य संकाय में 02 व्याख्याता की जगह 01 व्याख्याता हाे जायेगा, जिससे कक्षा 11वीं एवं कक्षा 12 वीं प्रभावित हाेगी।

विगत कई वर्षों से शहराे के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में वाणिज्य संकाय के प्रति छात्र – छात्राओं की रूचि बढी है, छत्तीसगढ़ के बाेर्ड परीक्षा परिणामाे में वाणिज्य संकाय का प्रतिशत लगातार बढा है, सत्र 2023 – 24 के परीक्षा परिणाम में टॉप 10 में 50 प्रतिशत छात्र- छात्राएँ वाणिज्य संकाय के है।

युक्तियुक्तकरण के माध्यम से सेटअप परिवर्तन हाेने से शिक्षा की गुणवत्ता गिरेगी, विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हाेगी, पालकाे को शासकीय विद्यालय छाेडकर प्राईवेट विद्यालयाे में जाना पडेगा।

एक नए संगठन का उदय :- वाणिज्य संकाय व्याख्याता संघ…

वाणिज्य संकाय के विभिन्न समस्याओं एवं मुद्दाे काे लेकर छत्तीसगढ़ के वाणिज्य संकाय के व्याख्याताओ के सर्वसम्मति से छत्तीसगढ़ में नये “वाणिज्य संकाय व्याख्याता संघ” शिक्षक संगठन का निर्माण किया गया।

जिसके प्रदेश अध्यक्ष विष्णु प्रसाद साहू, उपाध्यक्ष ममता रानी वाडदे, गीता नायर, प्रदेश संचालक खाेमन लाल साहू, प्रदेश सचिव विवेक धुर्वे, अमित चंदेल, संरक्षक जगदीश दिल्लीवार काे मनाेनित किया गया, पदाधिकारियों के नेतृत्व मे व्याख्याता माेना प्रधान, व्याख्याता, मुकेश साहू, व्याख्याता ज्याेति पांडे, व्याख्याता पुजा नायर, व्याख्याता अर्शी खान, व्याख्याता हरजीत काैर, व्याख्याता ए. रजनी, व्याख्याता गायत्री सिंह, व्याख्याता विमल कुमार गुप्ता ने अपनी मांगाे एवं सुझाव काे लेकर अहिवारा विधायक डाेमनलाल काेर्सेवाडा जी एवं दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर जी काे ज्ञापन दिया।

Jayant Singh
Author: Jayant Singh

Leave a Comment