Explore

Search

January 13, 2025 9:58 am

LATEST NEWS
Lifestyle

बम की सूचना देने वाले यात्री को क्राइम ब्रांच की टीम ने किया गिरफ्तार…

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रायपुर. इंडिगो फ्लाइट में बम होने की सूचना मिलने पर रायपुर में इमरजेंसी लैंडिग की गई. इस मामले को लेकर क्राइम ब्रांच पुलिस सूचना देने वाले यात्री निमेष मंडल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं आईएसएफ और रायपुर पुलिस की टीम के एयरक्राफ्ट में जांच लगभग पूरी होने के बाद अब यात्रियों को वापिस प्लेन में बैठाकर टेक ऑफ की तैयारी की जा रही है.बता दें, नागपुर से कलकत्ता जा रही इंडिगो फ्लाइट संख्या 6E812 में बम की सूचना मिलने पर तत्काल विमान को रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराया गया और सभी यात्रियों को भी एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया. इसके बाद सुरक्षा के मद्देनजर लगभग 4 घंटे तक एयरक्राफ्ट की जांच की गई. हालांकि अब तक विमान में कोई बम बरामद नहीं हुई है. वहीं अब माना पुलिस सूचना देने वाले यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस मामले में यात्री पर एविएशन एक्ट के तहत की जाने की भी संभावना है.मामले में माना थाना के थाना प्रभारी भावेश गौतम ने बताया कि पूछताछ के लिए यात्री निमेष मंडल को लेजाया गया है. पूछताछ के बाद ही पूरे मामले की जानकारी सामने आएगी.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment