Explore

Search

January 8, 2025 10:35 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

केंद्र सरकार ने संसद सत्र में साफ किया 450 रुपए में एलपीजी सिलेंडर देने जैसा कोई इरादा नहीं….

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

राजस्थान में 450 रुपए में एलपीजी सिलेंडर देने का भारत सरकार द्वारा कभी भी कोई घोषणा नहीं की गई है….

भाजपा ने विधानसभा चुनाव के दौरान किया था चुनावी वादा

हाल ही में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान राजस्थान और मध्य प्रदेश में केंद्र में सत्ताधारी दल भाजपा ने अपने घोषणापत्र में पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 450 रुपए में सिलेंडर देने का वादा किया था। दोनों राज्यों में भाजपा ने सरकार बनाई है। वहीं छत्तीसगढ़ में भी भाजपा अपनी सरकार बनाने में कामयाब रही। सवाल उठना अब लाज़मी हैं कि क्या राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत पूरे देश में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 450 रुपए में एलपीजी सिलेंडर मिलेगा? बता दें कि, केंद्र सरकार फ़िलहाल प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना लाभार्थियों को 603 रुपए में सिलेंडर उपलब्ध करवा रही है।

450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर नहीं!

राज्यसभा सांसद जावेद अली खान ने सरकार से सवाल किया कि, क्या सरकार ने हाल ही में राजस्थान में 450 रुपए में एलपीजी सिलेंडर देने की घोषणा की है? उन्होंने सरकार ये भी पूछा कि क्या केंद्र सरकार उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में 450 रुपए में एलपीजी सिलेंडर देने पर विचार कर रही है? दोनों ही प्रश्नों का लिखित में जवाब देते हुए पेट्रोलियम राज्यमंत्री ने ऐसी किसी भी घोषणा से इंकार करते हुए कहा, भारत सरकार की ओर राजस्थान में 450 रुपए में एलपीजी सिलेंडर देने की कोई घोषणा नहीं की गई है।

दरअसल, संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार ने राज्यसभा में कहा, राजस्थान में 450 रुपए में एलपीजी सिलेंडर देने का उसका कोई इरादा नहीं है। भारत सरकार की तरफ से ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है। राज्यसभा में प्रश्नकाल में पूछे गए एक सवाल के जवाब में पेट्रोलियम राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने ये बातें कही है।

Jayant Singh
Author: Jayant Singh

Leave a Comment