Explore

Search
Close this search box.

Search

December 5, 2024 10:03 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

राजधानी रायपुर इन दिनों अपराधों का गढ़ बनती जा रही,48 घंटों के भीतर हुई घटनाओं ने पूरे शहर को दहला दिया

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर इन दिनों अपराधों का गढ़ बनती जा रही है. पिछले 48 घंटों के भीतर हुई घटनाओं ने पूरे शहर को दहला दिया है. तीन हत्या और एक गैंगरेप की घटना के बाद अब शहर में एक अधेड़ व्यक्ति की लाश संदिग्ध हालत में नाले में मिली है. लगातार हो रही इन वारदातों ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

नाले में मिली अधेड़ की लाश

ताजा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. इंडोर स्टेडियम के पास नाले में एक अधेड़ व्यक्ति की लाश मिली है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत होता है. घटना स्थल पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समेत दो टीआई और भारी पुलिस बल मौजूद है. कोतवाली पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.

फावड़े से मार कर दोस्त की हत्या

पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात एक मजदूर ने अपने साथी की फावड़े से हत्या कर दी. दोनों के बीच पैसों को लेकर विवाद हुआ था. आरोपी नोहर मानिकपुरी ने संतोष कुमार पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार, विनायक सिटी में मजदूरी का काम करने वाले संतोष कुमार (40 वर्ष) और नोहर मानिकपुरी (23 वर्ष) साथ में ही रहते थे. देर रात दोनों ने खाना खाने के बाद साथ बैठकर शराब पी. इस दौरान संतोष ने नोहर को ताना मारते हुए कहा ‘कमाई के कुछ पैसे घर भी भेज दिया कर’ ये बात नोहर को नागवार गुजरा. इसके बाद दोनों के बीच गाली-गलौज और हाथापाई शुरू हुई. वहीं नोहर ने संतोष का गला दबाकर फावड़े से उसके सिर पर कई वार कर लहूलुहान कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मामले में पुलिस ने आरोपी नोहर को गिरफ्तार कर लिया है.

राजधानी में विवाहिता से गैंगरेप

गुढ़ियारी इलाके में एक 22 वर्षीय विवाहिता के साथ उसके रिश्तेदार और उसके दोस्त ने मिलकर गैंगरेप की शर्मनाक घटना को अंजाम दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. आरोपियों की पहचान बिज्जू मरकाम और बिहारी के रूप में हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है.

डबल मर्डर के बाद मचा बवाल

सोमवार (18 नवंबर) की शाम विधानसभा थाना क्षेत्र में आमासिवनी शराब दुकान के पास दो गुटों में गैंगवार हुई. जानकारी के अनुसार, हरीश साहू और उसके साथियों ने रोहित सागर पर चाकू और लाठियों से हमला किया. इस हमले में रोहित सागर की मौत हो गई. उसकी हत्या की खबर लगते ही रोहित गैंग के लोग भी भड़क गए. आरोपी बड़ी संख्या में हरीश साहू के घर पहुंचे और उसे घसीटकर घर से बाहर निकाला और किडनैप कर करीब सवा तीन किलोमीटर दूर खालबाड़ा की ओर ले गए. जहां आरोपियों ने हरीश कुर्सी से बांधकर टॉर्चर किया. इस दौरान उस पर चाकू से भी हमले किए, जिससे हरीश की मौके पर ही मौत हो गई. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 11 लोंगो गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment