टा मोटर्स और महिंद्रा, दो घरेलू वाहन निर्माता कंपनियां भारतीय बाजार में लगातार अच्छी बिक्री दर्ज कर रही हैं. SUVs की बढ़ती मांग ने भारत में दोनों कंपनियों के बढ़ते स्टॉक में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. टाटा मोटर्स ने नवंबर 2023 में बिक्री में मामूली गिरावट दर्ज की है, हालांकि, कंपनी ने बाज़ार में सफलतापूर्वक 46,000 से ज्यादा गाड़ियों की बिक्री की है.
टाटा की नवंबर 2023 में बिक्री
टाटा मोटर्स ने नवंबर 2023 के में कुल 74,172 यूनिट्स की बिक्री (घरेलू + अंतर्राष्ट्रीय) दर्ज की है, जो सालाना आधार पर सिर्फ 1% कम है. कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में, कंपनी ने नवंबर 2023 में 28,029 गाड़ियों की बिक्री की, जबकि पिछले साल इसी महीने में 29,053 यूनिट्स की बिक्री थी, जिसमें साल-दर-साल 4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.
वहीं पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में टाटा मोटर्स ने नवंबर में 46,143 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि पिछले साल इसी महीने में 46,425 यूनिट्स की बिक्री बिक्री हुई थी. जिसमें केवल 1 प्रतिशत की मामूली गिरावट दर्ज की गई है. कंपनी की ईवी बिक्री में पिछले महीने 4,761 यूनिट्स की बिक्री के साथ 7 प्रतिशत की बढ़त हुई है, जबकि नवंबर 2022 में 4,451 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. टाटा के पैसेंजर व्हीकल इंटरनेशनल बिजनेस में 81 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई है, जिसमें केवल 75 यूनिट्स की ही बिक्री हुई है. जबकि नवंबर 2022 में 388 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. टाटा ने नवंबर 2022 की तुलना में पिछले महीने घरेलू बाजार में 31 ज्यादा गाड़ियों की बिक्री की है.
महिंद्रा की नवंबर 2023 में बिक्री
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बताया है कि नवंबर 2023 में उसकी कुल थोक बिक्री साल दर साल 21 प्रतिशत बढ़कर 70,576 यूनिट्स हो गई है. कंपनी ने नवंबर 2022 में 58,303 यूनिट्स की बिक्री की थी. यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में, महिंद्रा ने नवंबर 2023 में 39,981 गाड़ियों की बिक्री की है, जबकि नवंबर 2023 में यह आंकड़ा 30,238 यूनिट्स का था. इसमें पिछले वर्ष की समान अवधि में, सालाना आधार पर बिक्री में 32 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
महिंद्रा का निर्यात पिछले महीने 42 प्रतिशत घटकर 1816 यूनिट्स रह गया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 3122 यूनिट था. इस बारे में बोलते हुए एमएंडएम के ऑटोमोटिव डिवीजन के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा, “हम अपने एसयूवी पोर्टफोलियो की मजबूत मांग के कारण बिक्री में लागतार बढ़त दर्ज कर रहे हैं. हमने एक बढ़िया फेस्टिव सीजन देखा, जिसमें हमें चुनिंदा हिस्सों में आपूर्ति चुनौतियों का सामना भी करना पड़ा. हम इस पर कड़ी नजर रख रहे हैं और चुनौतियों को कम करने के लिए उचित कदम उठा रहे हैं.”
महिंद्रा एंड महिंद्रा की ट्रैक्टर थोक बिक्री नवंबर 2023 में 32,074 यूनिट्स रही, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 30,528 यूनिट्स थी. हालांकि, नवंबर 2022 में 1348 यूनिट्स की तुलना में पिछले महीने ट्रैक्टर निर्यात घटकर 1,005 यूनिट ही रह गया.