Explore

Search
Close this search box.

Search

December 5, 2024 9:14 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

छुट्टी में प्री मेट्रिक छात्रावास से घर गई 10 वीं कक्षा की दो छात्राओं की संदिग्घ मौत

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

तुरमा में डायरिया के मिले 82 मरीज, खबर मिलते ही गांव पहुंचा जिला प्रशासन

मोहला छत्तीसगढ़ के मोहला के प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास में अध्यनरत दो छात्राओं की रक्षाबंधन त्यौहार की बीती रात संदिग्ध मौत हो गई है। दोनों आदिवासी छात्राएं सातवीं और दसवीं कक्षा में अध्यनरत थी। हॉस्टल से परिवार साथ घर पहुंची और अलग- अलग गांवो में इनकी मौत हो गई। दोनों नाबालिक छात्राओं का आज अंबागढ़ चौकी विकासखंड के ग्राम मोहड और मानपुर विकास खंड के परालझरी (टोहे) में परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार किया गया है। दो छात्राओं की संदिग्ध मौत से जहां परिवार स्तब्ध है।

मिली जानकारी के अनुसार, मान्यता अमरिया पिता ठेलसिह उमरिया उम्र 12 वर्ष निवासी मोहड़ थाना अंबागढ़ चौकी और सपना जाड़े पिता भारत जाड़े ग्राम परालझरी (टोहे) थाना मानपुर जिला मुख्यालय में स्थित प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास में अध्ययनत थी। रक्षाबंधन की छुट्टी में शनिवार 17 अगस्त को दोनों बच्चिया अपने परिजनों के साथ अपने- अपने घर गई और तबीयत बिगड़ने पर दोनों छात्रों की रक्षा बंधन की रात संदिग्ध मौत हो गई। दोनों छात्राओं की ग्राम मोहड़ और परालझरी में अंतिम संस्कार किया गया है।

हॉस्टल वार्डन ने दी जानकारी

हॉस्टल में अध्यनरत दो छात्राओं की संदिग्ध मौत पर हॉस्टल वार्डन श्रद्धा देशमुख का कहना है कि, एक बच्ची का हार्ट अटैक से मौत हुआ है और वहीं दूसरी बच्ची का झोला छाप डॉक्टर से इलाज कराने के कारण उसकी मौत हुई है।

Amit Soni
Author: Amit Soni

Leave a Comment