अंबिकापुर : बलरामपुर बजरंग दल के जिला सह संयोजक सुजीत स्वर्णकार व किरण काशी नामक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की जांच के लिए राज्य सरकार के गृह विभाग ने विशिष्ट जांच दल(एसआइटी) का गठन किया है। गृह विभाग द्वारा जारी आदेश में सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अंकित गर्ग के पर्यवेक्षण में यह टीम कार्य करेगी।
बलरामपुर बजरंग दल के जिला सह संयोजक सुजीत स्वर्णकार व किरण काशी नामक युवती का शव जिला मुख्यालय बलरामपुर से लगे डूमरखी जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। जिसके बाद सुनियोजित साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाते हुए बलरामपुर के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था।
पुलिस ने कहा-बिजली करंट से हुई मौत
बलरामपुर थाना पुलिस ने दोनों की मृत्यु बिजली करंट से होने का दावा किया था। मामले में घटनास्थल के नजदीक बड़कीमहरी गांव तीन ग्रामीणों को गिरफ्तार कर पुलिस ने हत्या व साक्ष्य छिपाने की धाराओं के तहत न्यायालय के निर्देश पर जेल भेज दिया था। जंगली सूअर के शिकार के लिए बिछाए गए बिजली तरंगित तार के संपर्क में आने से मौत के बाद तीनों आरोपितों द्वारा तार हटा देने की जानकारी पुलिस ने दी थी।
मंत्री नेताम ने एसआइटी के लिए लिखी थी चिट्ठी
कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने बलरामपुर की जनता की भावनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तथा गृह मंत्री विजय शर्मा को पत्र लिखकर घटना की जांच एसआइटी से कराने आग्रह किया था। घटना उन्हीं के विधानसभा क्षेत्र की है। उन्होंने मृतक के स्वजन से मुलाकात कर अपनी संवेदना जता प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने का भरोसा दिया था।