Explore

Search

January 18, 2025 8:45 am

LATEST NEWS
Lifestyle

छत्‍तीसगढ़ के कॉलेजों में 31 जुलाई तक एडमिशन ले सकेंगे छात्र

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

लोकसभा निर्वाचन 2024 में उत्कृष्ठ कार्य के लिए 11 अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित कलेक्टर ने दी प्रशंसा पत्र

रायपुर। उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया गया है। इसके मुताबिक इस वर्ष कॉलेजों में कुलपति की विशेष अनुमति से 31 जुलाई तक प्रवेश हो सकेंगे। पिछले वर्ष तक 14 अगस्त तक छात्रों को प्रवेश दिया जाता था। वहीं इस बार 14 दिन की कटौती की गई है।

विभाग की तरफ से संशोधित शैक्षणिक कैलेंडर दोबारा जारी किया गया है। कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू है। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में पहली मेरिट सूची जारी कर दी गई है। इसके मुताबिक छात्र-छात्राएं प्रवेश ले रहे हैं। सात जुलाई के बाद दूसरी मेरिट सूची जारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें
जशप्योर’ उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री के लिए देश भर में जशपुर जिला अव्वल ‘ब्रांड जशपुर’ देश में जिले की पहचान, महिलाएं बनी आत्मनिर्भर

जानकारों के मुताबिक प्रदेश में इस शिक्षा सत्र से राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की गई है। इस वजह से उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से प्रवेश के दिन घटाए गए हैं, ताकि समय से कॉलेजों में पढ़ाई शुरू हो सकें। उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से जारी कैलेंडर के अनुसार एक जुलाई से कक्षाएं शुरू होना है, लेकिन प्रथम वर्ष में अभी प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। इस वजह से यूजी प्रथम वर्ष की कक्षाएं शुरू हो पाना संभव नहीं है।

दूसरे और तीसरे वर्ष की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। हर वर्ष उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से कैलंडर में एक जुलाई से कक्षाएं शुरू होने की तिथि निर्धारित रहती है, लेकिन ये कभी संभव नहीं हो पाया है। इसके बावजूद विभाग की तरफ से अभी तक इसमें कोई परिवर्तन नहीं है।

15 जुलाई से कॉलेज स्तर पर होंगे प्रवेश

यह भी पढ़ें
मानवता हुई शर्मसार: कलयुगी शराबी पिता ने नाबालिग बेटी से किया दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार

संशोधित शैक्षणिक कैलेंडर के मुताबिक कॉलेजों में सिर्फ दो चरणों में ही प्रवेश होंगे। दूसरे चरण की मेरिट सूची सात से नौ जुलाई के बीच होगी। इसके बाद छात्रों को प्रवेश लेने के लिए एक सप्ताह का समय दिया जाएगा। 15 से 25 जुलाई तक खाली सीटों पर कॉलेज अपने स्तर से प्रवेश दे सकेंगे। कुलपति की विशेष अनुमति से 31 जुलाई तक प्रवेश दिए जाएंगे।

साइंस का कटआफ 80 प्रतिशत से ऊपर

पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में प्रवेश के लिए कुछ दिन पहले ही पहली मेरिट सूची जारी की गई है। शहर के ऑटोनामस कॉलेजों में साइंस संकाय में प्रवेश 80 प्रतिशत से ज्यादा कटआफ है। बीएससी मैथ्स के लिए कालीबाड़ी स्थित डिग्री गर्ल्स कॉलेज में 82.6 प्रतिशत, साइंस कालेज में 83.3 और छत्तीसगढ़ कॉलेज में 88 प्रतिशत कटआफ रहा।

बॉयो का कटआफ भी 80 प्रतिशत से अधिक रहा। हालांकि आरक्षित वर्ग का कटआफ कुछ कम रहा है। इसके अलावा शहर के प्रमुख अन्य कॉलेजों में साइंस के लिए 70 प्रतिशत, कामर्स 65 और आर्ट्स 60 प्रतिशत कटआफ रहा है। यूजी प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए बारहवीं में मिले अंकों के अनुसार मेरिट सूची तैयार की जाती है।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment