Explore

Search

January 8, 2025 8:30 am

LATEST NEWS
Lifestyle

कथावाचक सतानंद महाराज का बड़ा बयान, कहा- देश तभी बचेगा जब यहां से धर्म विद्रोही दूर भागेंगे..

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

बलरामपुर. वृदांवन धाम के प्रसिद्ध कथावाचक सतानंद महाराज इन दिनों छत्तीसगढ़ में है. वे बलरामपुर में 15 दिन की दिन की जनजागृति के लिए यात्रा पर निकले हुए हैं. इस दौरान सतानंद महाराज ने धर्मांतरण को लेकर बड़ा दिया है. उन्होंने छत्तीसगढ़ के वन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सावधान रहने के लिए कहा है.  कथावाचक सतानंद महाराज ने कहा कि देश बचेगा तभी हम सब सुरक्षित रहेंगे, और यह तभी संभव है जब धर्म विद्रोही देश से दूर भागेंगे. छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे भारत में धर्मांतरण और जिहाद से समाज में गंभीर स्थिति उत्पन्न हो रही है. उन्होंने दावा किया कि यह प्रक्रिया विभिन्न तरीकों से की जा रही है, जिसमें लोगों को दाल-चावल, भूतप्रेत और शिक्षा को लेकर लुभावने का प्रयास करते हैं. उन्होंने कहा कि धर्म परिवर्तन करने वाले लोग अपनी धार्मिक आस्थाओं और सामाजिक लाभों के बीच दोहरा व्यवहार कर रहे हैं. महाराज ने जोर देकर कहा कि इस प्रकार का विरोधाभास समाज में अस्थिरता का कारण बनता है और इसे रोकने की आवश्यकता है.

वनांचल क्षेत्रों के लोगों को सावधान रहने अपील

कथावाचक सतानंद महाराज ने वनक्षेत्रों में रहने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि बहला-फुसला कर उनका धर्म परिवर्तन कर देते हैं. आप प्राकृतिक के उपासक हो, आपसे सावधान रहने की अपील है. वहीं देश के समस्त साधुओं से उन्हें अपील करते हुए कहा कि गांव नगर जंगल जाकर जन जागरूकता का कार्य करें, अगर ऐसा होता है तो साल 2 साल के अंदर भारत हिंदू राष्ट्र की ओर अग्रसर हो जाएगा.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment