गुरुवार को शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ हुई है. शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 159 अंक ऊपर 72311 अंक के स्तर पर था. जबकि निफ्टी 54 अंक ऊपर 21984 अंक के स्तर पर था.
शेयर बाजार के शुरुआती कामकाज में निफ्टी मिडकैप 100, बीएसई स्मॉल कैप, निफ्टी आईटी और निफ्टी बैंक इंडेक्स में बढ़त दर्ज की जा रही थी. गुरुवार को एक बार फिर एसबीआई, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में तेजी रही जबकि एचडीएफसी लाइफ के शेयर कमजोरी पर काम कर रहे थे.
गुरुवार को शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स कमजोरी पर चल रहा था. शेयर बाजार के शुरुआती कामकाज में बढ़त दिखाने वाले शेयरों की बात करें तो इनमें ट्रेंट, गो फैशन, एंजेल वन, विजय डायग्नोस्टिक और चंबल फर्टिलाइजर के शेयर शामिल हैं.
शेयर बाजार के जानकारों का कहना है कि जस्ट डायल, कैपरी ग्लोबल, एस्कॉर्ट्स, ग्लेनमार्क फार्मा, पीरामल फार्मा और केपीआर मिल्स के शेयरों में कमजोरी दिख रही है और इनमें मंदी का मूविंग एवरेज क्रॉसओवर बन रहा है, जिसके चलते इन शेयरों में भी कमजोरी दर्ज की जाएगी.
गुरुवार को प्री ओपन ट्रेडिंग में बीएसई सेंसेक्स 321 अंक की बढ़त के साथ 72473 अंक के स्तर पर जबकि निफ्टी 80 अंक की बढ़त के साथ 22009 अंक के स्तर पर काम कर रहा था.
शेयर बाजार के जानकारों का कहना है कि सुबह के कारोबार में GIFT निफ्टी में 25 अंकों की बढ़त दर्ज की जा रही थी, जो यह संकेत दे रहा था कि गुरुवार को शेयर बाजार में बढ़त दर्ज हो सकती है.