छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर प्रदेश के कर्मचारियों को मोदी की गारंटी को पूरा करते हुए केंद्र के समान 46 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय तिथि से ,2019 से लंबित महंगाई भत्ते की एरिअर्स राशि का भुगतान,वेतन विसंगति पर गठित पिंगवा समिति की रिपोर्ट सार्वजनिक करने एवं सातवें वेतनमान की अंतिम किश्त का भुगतान की चार सूत्रीय मांग को लेकर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद मिश्रा, सचिव प्रभुशंकर श्रीवास्तव,शिक्षक संघ के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य अनिल सिंह,शिक्षक संघ ब्लॉक उपाध्यक्ष वाई आर कैवर्त, सर्व शिक्षक संघ के जिला सचिव दिलीप यादव,वन विभाग से उपवन क्षेत्रपाल सतीश सिंह,न्यायालयीन कर्मचारी संघ के बुलाकी लाल देवदास,एस डी एम कार्यालय से नील कुजूर,मनोज रात्रे,हीरालाल भगत सहित अनेक तहसील एवं अन्य विभागों के कर्मचारियों ने अपने हक़ के लिए आवाज़ बुलंद करते हुए मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन के नाम ज्ञापन तहसीलदार कुनकुरी मुखदेव यादव को सौंपा।विदित हो कि वर्तमान में सत्तारूढ़ दल के द्वारा केंद्र के समान महंगाई भत्ते को देय तिथि से देने की बात प्रमुखता से अपने घोषणा पत्र में की गई थी।