Explore

Search

January 5, 2025 1:50 am

LATEST NEWS
News Website Development Company in India!
Lifestyle

कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने किया धरना प्रदर्शन एवं रैली

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

जशपुर चार सूत्रीय माँगों केंद्र के समान महँगाई भत्ता देय तिथि से,केंद्र के समान गृह भाड़ा भत्ता, चार स्तरीय वेतनमान एवं मध्यप्रदेश के समान 300 दिनों का अवकाश नकदीकरण को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने प्रांतीय आह्वान पर चार चरण के आंदोलन के अंतिम चरण में जिला मुख्यालय जशपुर में धरना,प्रदर्शन एवं रैली का आयोजन कर मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम ज्ञापन सौंपा।विदित हो कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन राज्य के 112 मान्यताप्राप्त एवं गैर मान्यता प्राप्त कर्मचारियों का प्रतिनिधि संगठन है।मोर्चे के आह्वान पर सभी विभागों के कार्यालयों में तालाबंदी सहित स्कूलों की व्यवस्था भी ठप्प रही।चार चरण के आंदोलन के प्रथम चरण में राजधानी में मशाल रैली,द्वितीय चरण में जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन,तृतीय चरण में विकासखंड मुख्यालयों में मशाल रैली तथा चतुर्थ चरण में जिला मुख्यालयों में धरना तथा प्रदर्शन आयोजित हुए।जशपुर जिला मुख्यालय के आंदोलन में फेडरेशन के सरंक्षक विनोद गुप्ता , जिला संयोजक संतोष टांडे,महासचिव राजेश अम्बस्थ,कोषाध्यक्ष ओ पी भारती, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजीव प्रसाद,वन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अविनाश शर्मा,तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सोहन भगत,संयुक्त शिक्षक संघ के उप प्रांताध्यक्ष अर्जुन रत्नाकर, क्रांतिकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनिल बेहरा,फेडरेशन के कुनकुरी संयोजक अरविंद मिश्रा, जशपुर संयोजक संजय दास, पत्थलगांव संयोजक भीमसेन स्वर्णकार,बगीचा संयोजक बालदेव ग्वाला,दुलदुला संयोजक नेहरू सोनी सहायक प्राध्यापक संघ के सुनील चौहान सहित राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग ,पंचायत विभाग,कृषि विभाग ,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी आदि अनेक विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारी सम्मिलित रहे।माँग पूरी न होने पर फेडरेशन ने अनिश्चितकालीन आंदोलन पर जाने का संकेत दिया है।

Amit Soni
Author: Amit Soni

Leave a Comment

20:20