छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में शिक्षा विभाग में उत्कृष्ट व नवाचारी कार्य करने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं को मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण पुरस्कार से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद बृजमोहन अग्रवाल, अध्यक्षता माननीय मंत्री टंकराम वर्मा जी के द्वारा किया गया | अन्य विशिष्ट अतिथि के रूप में लक्ष्मी वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष चितावर जायसवाल,विजय केशरवानी,सुमन योगेश वर्मा,कृष्णा वर्मा,अशोक जैन,टेसुलाल धुरंधर की उपस्थिति रही |
कार्यक्रम में जिले व राज्य स्तर पर अपने खेल खिलौना संग्रहालय जैसे शैक्षिक नवाचारों के अलग पहचान बना चुकी सहायक शिक्षक भारती वर्मा को भी नवाचार श्रेणी अंतर्गत सम्मानित किया गया | उल्लेखनीय है कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में खेल आधारित शिक्षा शास्त्र का विशेष स्थान है | जिसमें बच्चों को खेल खेल में शिक्षा देना है , ताकि बच्चे आनंदमय वातावरण में सीख सके | शिक्षिका भारती वर्मा ने अपने शाला में समुदाय के सहयोग से एक ऐसे संग्रहालय का निर्माण किया है जहां पर सभी प्रकार के पारम्परिक ,आंचलिक आदि खिलौनों को सहेज कर रखा गया है और बच्चों को उनके माध्यम से पाठ की अवधारणाओं को सिखाया जाता है | इसके अलावा कबाड़ से जुगाड़ के माध्यम से बनाए गए टीएलएम को भी स्थान दिया गया है |
इसके अलावा जिन शिक्षकों ने नवाचार, खेल-खेल में शिक्षा, नवोदय विद्यालय हेतु प्रवेश परीक्षा, अवकाश के दिनों में रेमेडियल कक्षाओं का संचालन, वृक्षारोपण, स्कूल की साफ-सफाई, टीचिंग एड का प्रयोग, एफएलएन, रूम टू रीड शिक्षा व विभाग की मूलभूत व नवाचारी शैक्षणिक योजनाओं और गतिविधियों को अपने शाला स्तर पर लागू कर अध्ययनरत विद्यार्थियों के शैक्षणिक व सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और अपने अथक परिश्रम से समाज व शैक्षणिक जगत में अपनी पहचान स्थापित की । उन शिक्षकों का चयन, विकासखंड एवं जिला स्तर पर गठित चयन समिति के माध्यम से चयन कर शिक्षादूत सम्मान से सम्मानित किया गया ।
नवाचार श्रेणी में जिले से अराधना वर्मा,योगेश्वरी साहू व कन्हैया साहू का भी सम्मान किया गया | कार्यक्रम में जिला कलेक्टर दीपक सोनी,जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारती,डीएमसी व सभी विकासखंड के बीईओ की उपस्थिति रही |