Explore

Search

January 4, 2025 1:26 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

29 फरवरी से 4 मार्च तक फिर से स्मार्टफोन फिल्म मेकिंग कोर्स का हो रहा है आयोजन,

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

जशपुर
जिला प्रशासन जशपुर और भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की स्वायत्त संस्था भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान पुणे के सहयोग से 29 फरवरी से 4 मार्च 2024 तक जिले के प्रतिभागियों के लिए निःशुल्क एवं आवासीय स्मार्टफोन फिल्म मेकिंग कोर्स पुनः आयोजित कराया जा रहा है। कलेक्टर डॉ रवि मित्तल और सीईओ जिला पंचायत अभिषेक कुमार की पहल से फिल्म क्षेत्र में जिले के अभ्यर्थियों के लिए कौशल विकास का कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
फिल्म संस्थान पुणे के कोर्स डायरेक्टर अजमल ज़ामी जिले के प्रतिभागियों को स्मार्टफोन से फिल्म मेकिंग करना सिखाएंगे। अजमल ज़ामी ने विगत माह जनवरी में भी प्रतिभागियों को जशपुर आकर यह कोर्स कराया था। अजमल ज़ामी को दृश्य संचार, मोबाइल पत्रकारिता और फिल्म निर्माण में साढ़े तीन दशकों से अधिक का अनुभव है। वे अग्रणी विश्वविद्यालय और संस्थानों में इनकी कार्यशालाएं कर रहे हैं। इन्हें कई अवार्ड भी मिले हैं। श्री ज़ामी कैमरा के हेड ऑफ डिपार्टमेंट और NDTV चैनल में अग्रणी स्मार्टफोन मॉडल को लागू करने वाले कोर टीम के सदस्य रहे हैं। वर्ष 2018 से स्मार्टफोन फिल्म मेकिंग की कार्यशालाएं विभिन्न राज्यों में आयोजित कर रहे हैं।
29 फरवरी से प्रारंभ होने वाले इस कोर्स में प्रतिभागियों को स्मार्टफोन से फिल्म मेकिंग, शॉर्ट फिल्में बनाना, किसी घटना पर वीडियोग्राफी, सिनेमैटोग्राफी, कोरियोग्राफी जैसी कलाई सिखाई जाएंगी।
‌ संकल्प जशपुर के प्राचार्य विनोद गुप्ता से प्राप्त जानकारी के अनुसार जशपुर जिले के प्रतिभागियों जिनकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक है तथा जिन्होंने 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की है, के लिए यह कोर्स आयोजित किया जा रहा है। विशेष परिस्थितियों में कक्षा दसवीं उत्तीर्ण पर भी विचार किया जा सकता है। इसमें कुल प्रतिभागियों की संख्या 40 होगी। अधिक आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में स्क्रीनिंग के माध्यम से 28 फरवरी को संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में प्रातः 11:00 बजे से प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम प्राथमिकता दी जाएगी। सफलतापूर्वक कोर्स पूरा करने वाले अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा। अभ्यर्थी ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंक सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं हायर सेकंडरी विद्यालयों के प्राचार्य को उपलब्ध करा दिया गया है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 फरवरी होगी। सभी चयनित अभ्यर्थियों को आवासीय सुविधा के साथ भोजन निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए संकल्प के अवनीश पांडेय से संपर्क किया जा सकता है।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment