भाजपा के वरिष्ठ नेता व जिला पंचायत रायपुर के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा रामलला दर्शन (अयोध्या धाम) योजना प्रारंभ करने के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि इस योजना से राम के ननिहाल वाले निहाल होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है और यह निर्णय भी इसी प्रयास का सूचक है। बजाज ने कहा कि कांग्रेस ने अयोध्या धाम में राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण ठुकरा कर अपने वास्तविक चरित्र को उजागर कर दिया है, वैसे भी श्री राम जन्मभूमि के मामले में कांग्रेस का रवैया सदैव विवादास्पद रहा है। यही वजह है कि कांग्रेस धीरे-धीरे देश की मुख्य धारा से अलग होती जा रही है।
Author: Faizan Ashraf
Post Views: 6