जशपुरनगर 16 अगस्त 2024/कलेक्टर डॉ. मित्तल ने जिला कार्यालय जशपुर के सहायक ग्रेड-03 श्री विवेक तिर्की को नियुक्ति आदेश के शर्त क्रमांक-1 का दोषी पाये जाने के फलस्वरूप छ.ग. सिविल सेवा
(वर्गीकरण, नियत्रंण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 10 (नौ) के तहत् तथा नियम 12 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सेवा से पदच्युत किया है ।
कार्यालयीन आदेश 25 अप्रैल 2018 के द्वारा श्री विवेक तिर्की को सहायक ग्रेड- 03 के पद पर 02 वर्ष की परिवीक्षा अवधि में विहित शर्तों के अधीन अनुकम्पा नियुक्ति दी गयी थी । श्री विवेक तिर्की, सहायक ग्रेड-03 को 15 जून 2023 तथा 23 जून 2023 के द्वारा कारण बताओ नोटिस किया गया, जिसका संतोषजनक जवाब उनके द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस कारण उनका परिवीक्षा अवधि समाप्त नहीं किया गया है। इसी प्रकार कार्यालयीन पत्र 09 फरवरी 2024 के तहत् माह जनवरी 2024 से लगातार अपने कर्तव्य से अनाधिकृत अनुपस्थित रहने से कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब चाहा गया किन्तु उनके द्वारा उक्त नोटिस का जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया। तद्पश्चात् कार्यालयीन पत्र 18 जून 2024 के द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी कर नियत समय अवधि में समाधानकारक जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर सेवा से पदच्युत किये जाने हेतु अंतिम अवसर दिया गया था। उक्त अंतिम कारण बताओ नोटिस के संबंध में श्री विवेक तिर्की, सहायक ग्रेड-03 द्वारा 29 जुलाई 2024 को जवाब प्रस्तुत किया गया है। जवाब में उल्लेख किया गया है कि अचानक स्वास्थ्य खराब हो जाने के कारण कार्य पर उपस्थित होने में असमर्थ रहने की सूचना कार्यालय को दी गई एवं 01 जून 2024 को स्वास्थ्य में सुधार होने के पश्चात्
03 जून 2024 को कार्य पर उपस्थित हुआ। स्वास्थ्य में पूर्ण रूप से सुधार न होने कारण 04 जून 2024 को मेडिकल अवकाश में था एवं 27 जुलाई 2024 को स्वास्थ्य में पूर्ण रूप से सुधार होने के पश्चात् दिनांक 29 जुलाई 2024 को अपने कार्य पर उपस्थित होने बाबत् आवेदन प्रस्तुत किया गया। उपरोक्त जवाब एवं दस्तावेजों का परिशीलन किया गया, जिसमें 84 दिवस का फिटनेस प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया है तथा 01 मई 2024 से 01 जून 2024 तक का फिटनेस प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया गया, किन्तु उनके द्वारा किसी भी प्रकार का बिमारी से संबंधित चिकित्सा पर्ची प्रस्तुत नहीं किया गया है। 03 जून 2024 को अपने कार्य पर उपस्थित होने का आवेदन पत्र प्रस्तुत कर अपने कर्तव्य पर उपस्थित नहीं हुआ। उपस्थिति पंजी के अवलोकन में पाया गया कि माह जनवरी 2024 में 29 दिन, माह फरवरी 2024 में 29 दिन, माह मार्च 2024 में 31 दिन, माह अप्रैल में 30 दिन, माह मई 2024 में 31 दिन, माह जून 2024 में 30 दिन एवं माह जुलाई में 28 दिन अनुपस्थित पाये गये। इस प्रकार माह जनवरी 2024 से जुलाई 2024 तक कुल 208 दिन अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गये। इस प्रकार अनाधिकृत अनुपस्थिति के संबंध में उनको कई बार मौखिक निर्देश दिया गया, किन्तु उसके बाद भी आदतों में किसी भी प्रकार का सुधार नहीं पाया गया। इस वजह से श्री विवेक कुमार तिर्की, सहायक ग्रेड -03 को नियमित किया जाना संभव नहीं है। इस प्रकार श्री विवेक तिर्की, सहायक ग्रेड- 03 जिला कार्यालय जशपुर के उक्त कृत्य छ.ग. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 एवं 7 के विपरीत पाये गये तथा नियुक्ति आदेश के शर्त क्रमांक – 1 का दोषी पाये जाने के फलस्वरूप छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियत्रंण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 10 (नौ) के तहत् तथा नियम 12 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए श्री विवेक तिर्की, सहायक ग्रेड-03 जिला कार्यालय जशपुर को सेवा से पदच्युत किया गया है।
LATEST NEWS
एम एस केशरी पब्लिकेशन दो दिवसीय काव्यगोष्ठी आयोजित किया गया
December 5, 2024
10:00 pm
छत्तीसगढ़ में पीएम आवास योजना से शहरों के लिए 15 हजार नए आवास की मंजूरी
December 5, 2024
6:18 am
FSSAI ने पैकेज्ड पानी और मिनरल वॉटर को ‘हाई रिस्क फूड’ कैटेगरी में डाला; जानें क्या है इसका मतलब
December 4, 2024
6:44 am
आठवें वेतन आयोग पर बड़ी खबर:केन्द्रीय एवं राज्य कर्मियों एवं पेंशनर्स को तगड़ा झटका
December 4, 2024
6:09 am
Lifestyle
छात्र ने सरकारी स्कूल में घुसकर प्रिंसिपल को मारी गोली, हत्या के बाद आरोपी फरार; जानें पूरा मामला
December 6, 2024
3:59 pm
एम एस केशरी पब्लिकेशन दो दिवसीय काव्यगोष्ठी आयोजित किया गया
December 5, 2024
10:00 pm
छत्तीसगढ़ में पीएम आवास योजना से शहरों के लिए 15 हजार नए आवास की मंजूरी
December 5, 2024
6:18 am
FSSAI ने पैकेज्ड पानी और मिनरल वॉटर को ‘हाई रिस्क फूड’ कैटेगरी में डाला; जानें क्या है इसका मतलब
December 4, 2024
6:44 am
आठवें वेतन आयोग पर बड़ी खबर:केन्द्रीय एवं राज्य कर्मियों एवं पेंशनर्स को तगड़ा झटका
December 4, 2024
6:09 am
जिला कार्यालय के सहायक ग्रेड-03 का किया गया सेवा समाप्त
Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
advertisement
TECHNOLOGY
कलेक्ट्रेट जशपुर का बाबू बर्खास्त : लम्बे समय से गायब रहने पर कलेक्टर ने की कारवाई
December 6, 2024
7:30 pm
कलेक्ट्रेट जशपुर का बाबू बर्खास्त : लम्बे समय से गायब रहने पर कलेक्टर ने की कारवाई
December 6, 2024
7:30 pm
संभागायुक्त कावरे ने सिम्स अस्पताल का किया निरीक्षण
December 6, 2024
7:19 pm
Voting Poll
[democracy id="1"]